वार्षिक राशिफल

सिंह | Leo
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
वर्ष 2025

डॉ. अजय भाम्बी
चंद्र राशि के अनुसार
पॉजिटिव- यह वर्ष सिंह राशि के लोगों के लिए उपलब्धियों से परिपूर्ण रहेगा। आप अपनी बुद्धिमता व कार्यकुशलता द्वारा परिस्थितियों को और अधिक बेहतर बनाएंगे। वर्ष की शुरुआत में ही किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से खुशी महसूस होगी। कोर्ट कचहरी संबंधी जो मामले पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे उनके पूरा होने का समय भी आ गया है। प्रॉपर्टी से संबंधित खरीदारी के लिए ऋण लेने के योग बन रहे हैं परंतु ऋण जल्दी ही उतर जाएगा और प्रॉपर्टी भी फायदेमंद रहेगी। प्रभावशाली तथा प्रेरणास्पद लोगों से मेल-मुलाकात से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। और आपको जिंदगी बहुत ही सुखद प्रतीत होगी। फिजूलखर्ची में कटौती करके आप संतुलित और उचित बजट बनाने में भी सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि कभी-कभी लापरवाही की वजह से आपके हाथ से महत्वपूर्ण परिस्थितियां निकल सकती हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इन लोगों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। आपको अपने क्रोध व उत्तेजना पर भी नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। सितंबर माह में धन संबंधी मामलों पर किसी पर भी भरोसा या विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा। संतान की शिक्षा, व्यवसाय, विवाह आदि किसी कार्य को लेकर मोटी राशि खर्च हो सकती हैै। नवंबर माह में घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में दिन-प्रतिदिन सुधार आएगा। हल्की-फुल्की परेशानियां रहेंगी लेकिन समय रहते आप हर मुश्किल व परेशानी का हल भी निकाल लेंगे। तथा नए व्यवसायिक अनुबंध व अवसर हासिल होंगे। शेयर्स, सोना-चांदी, प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने से पहले दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य करें, अन्यथा आपके साथ कोई धोखा भी हो सकता है। किसी को पैसा या माल उधार देने से पहले उसकी वापसी भी सुनिश्चित कर लें। नौकरी में बॉस व अधिकारियो के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। परंतु कभी-कभी गुस्से के कारण सहयोगियों के साथ कहासुनी हो सकती है। सरकारी सेवारत लोग बहुत ज्यादा ध्यान दें, आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है।
लव- पारिवारिक रुप से यह वर्ष ज्यादा उत्तम नहीं है। अपने व्यापार और परिवार के बीच बेहतर सामंजस्य बनाकर रखने की आवश्यकता है। पति-पत्नी के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव तथा वाद-विवाद जैसी स्थितियां रहेगी। जिनका असर आपकी सुख-शांति पर भी पड़ सकता है। परंतु आपका सामाजिक कार्यों में सहयोग आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। प्रेम प्रसंगों में कोई ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी। बेहतर होगा कि इन गतिविधियों में ना ही पड़े। परंतु मित्रों का दायरा विस्तृत होगा, वक्त-बेवक्त ये मित्र काम भी आएंगे।
स्वास्थ्य- वर्ष पर्यंत स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु लापरवाही बरतना भी उचित नहीं होगा। खानपान, व्यायाम जैसी बातों पर विशेष रूप से समय दें। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग विशेष रूप से नियमित जांच करवाते रहें। कभी-कभी तनाव की वजह से माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। हल्का व उचित आहार और उत्तम दिनचर्या आपको स्वस्थ बनाकर रखेगी।
टैरो राशिफल

प्रणिता देशमुख
कार्ड - Ace of Swords
यह साल आपको व्यक्तिगत जीवन में प्रगति दिखाने के साथ-साथ आध्यात्मिक स्वरूप से भी प्रगति दिखाएगा। भौतिक सुखों को प्राप्त करने की आपकी सभी प्रकार की इच्छाएं पूरी होंगी। जिसकी वजह से आपका अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ भी सकता है। परिवार की महिलाओं को बच्चों संबंधित चिंता सता सकती है, लेकिन आप केवल उनको मार्गदर्शन दे सकते हैं और उनके सहायक बन सकते हैं, इस बात का ध्यान रखना होगा। यह साल हर काम में आप को प्रगति दिखने के साथ-साथ आपके संयम की हर कदम पर परीक्षा होगी। इसलिए किसी भी छोटी बात से जल्दी हार ना मानें।
करियर : वाणिज्य क्षेत्री या फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए यह साल विशेष रहेगा। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं उच्च पद की प्राप्ति कर पाएंगे। नौकरी करने वालों को अपने काम में रुचि बढ़ने की वजह से मानसिक समाधान और आर्थिक प्राप्ति दोनों होगी।
व्यवसाय : व्यवसाय से जुड़े लोगों को दूर दृष्टि रखकर व्यवसाय को आगे बढ़ाने की आवश्यकता होगी, उसके संबंधित मार्ग भी आपको जरूर मिलेंगे। व्यवसाय करते समय किसी के ऊपर भी तुरंत विश्वास ना दिखाएं। अभी कर रहे व्यवसाय में विशेष बदलाव ना लाते हुए काम को और स्थिर करने की आवश्यकता होगी।
परिवार : महिलाओं पर परिवार संबंधित जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। काम की व्यस्तता में खुद के लिए वक्त निकाल पाना कठिन होगा, फिर भी व्यक्तिगत बातों की तरफ लापरवाही ना करें। परिवार के लोगों का मेलजोल बढ़ेगा, जो व्यक्ति काम के सिलसिले में परिवार से दूर रहते हैं, उनको परिवार के साथ अधिक वक्त बिताने का मौका प्राप्त हो सकता है।
प्रेम और दांपत्य : आपके पार्टनर को आपके सहयोग की अधिक आवश्यकता होगी उनका आत्मविश्वास और प्रेरणा स्त्रोत्र आप बने रहेंगे। पार्टनर के साथ संवाद बढ़ाना आपके लिए जरूरी होगा। युवाओं को अपने काम की जगह जीवन साथी मिल सकता है। यदि आप परिवार को बढ़ाना चाहते हैं तो उस संबंधित निर्णय भी इस साल हो सकता है।
फाइनेंस : नौकरी करने वालों को बोनस या व्यापार करने वालों को पैसों संबंधित बड़ा फायदा होने की वजह से अचानक से आर्थिक आवक बढ़ेगी। निवेश करके एक और स्तोत्र बनाने की कोशिश करें। सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।
टिप्स : लैवंडर ऑयल के इस्तेमाल से आप एंग्जाइटी और नींद संबंधित तकलीफों से छुटकारा पा सकते हैं। हर गुरुवार को पीले रंग की किसी वस्तु का दान करना आपके लिए लाभदाई रहेगा।
लकी नंबर - 3