वार्षिक राशिफल

मिथुन | Gemini
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
वर्ष 2025

डॉ. अजय भाम्बी
चंद्र राशि के अनुसार
पॉजिटिव- मिथुन राशि के लिए इस वर्ष कुछ चुनौतियां सामने आएंगी। लेकिन बुद्धिमत्ता तथा विवेक से आप मुश्किल से मुश्किल परेशानियों का हल निकाल लेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई अथवा प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे, परंतु बहुत अधिक मेहनत की भी आवश्यकता है। संपत्ति संबंधी या अन्य कोई भी विवाद किसी की मध्यस्थता द्वारा सुलझाने का उचित समय है। संबंधियों के साथ चल रहे विवाद भी दूर होंगे तथा रिश्तों में मधुरता आएगी। वर्ष के उत्तरार्ध में परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल होंगी। आपके संपर्कों का दायरा भी विस्तृत होगा तथा मित्रों का सहयोग आपके उत्साह तथा आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा। इस वर्ष धार्मिक तथा आध्यात्मिक यात्राओं का दौर रहेगा।
नेगेटिव- आर्थिक कशमकश व खींचातानी चलती रहेगी। सफलता पाने के लिए अथक परिश्रम करना पड़ेगा। कभी-कभी आपका आत्मविश्वास डगमगा भी सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई व अध्ययन पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। इनकम टैक्स, लोन आदि जैसी फाइलों को पूर्ण रखें, अन्यथा कोई कार्यवाही भी हो सकती हैं। हालांकि आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं रहेगी, परंतु जरूरत के समय पर हाथ तंग भी नहीं रहेगा। विशेष तौर पर ससुराल पक्ष से मधुर बनाकर रखें, इस समय अपनी गलत आदतों पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की वजह से कुछ महत्वपूर्ण कार्य रोकने पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से यह वर्ष सामान्य ही रहेगा। आय के साथ-साथ व्यय की भी स्थितियां बनी रहेगी। व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाएं तो बनेगी, परंतु उन्हें क्रियान्वित करने के लिए बहुत अधिक मेहनत व प्रयास करने पड़ेंगे। निवेश संबंधी कोई कार्य करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आवश्यक है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा। जॉब में बॉस तथा अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे। कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिलने की संभावना है। प्रमोशन तथा पदोन्नति के योग हैं और मनोवांछित स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है। परंतु किसी भी गैर कानूनी कार्य को हाथ में लेने से परहेज करें।
लव- संतान के कैरियर तथा विवाह से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे। दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। यदा-कदा पति-पत्नी के बीच कुछ मतभेद उठ सकते हैं। हांलाकि आपसी सामंजस्य द्वारा संबंधों में मधुरता आ जाएगी। रिश्तेदारों के साथ संबंध कुछ खास बेहतर नहीं रहेंगे, परंतु घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी, परंतु इन संबंधों की वजह से अपनी पढ़ाई व कैरियर के प्रति लापरवाही ना बरतें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कुछ ना कुछ छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। परंतु किसी गंभीर बीमारी की आशंका नहीं है। पाचन संबंधी समस्या रहेगी। शारीरिक तौर पर कमजोरी महसूस करेंगे। बुरी आदतों तथा बुरी संगत से दूरी बनाकर रखें। योगा और व्यायाम को विशेष रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
टैरो राशिफल

प्रणिता देशमुख
कार्ड - Ace of Swords
नए वर्ष की शुरुआत में आपको मानसिक तकलीफ का सामना हो सकता है, लेकिन इनका असर आप पर गहरे तरीके से नहीं होगा। फिर भी बेचैनी बनी रहने की वजह से हो रही घटनाओं का आनंद ले पाना आपके लिए कठिन हो सकता है। वर्ष के मध्य के बाद आप को प्रगति नजर आएगी। यह साल आपको जीवन संबंधित कोई बड़ी सीख दे सकता है, इसलिए नकारात्मक विचारों से दूर रहकर परिस्थिति जो भी आपको सिखा रही है, उस सीख को लेकर आगे बढ़ें। करीबी रिश्तों में बदलाव आने के कारण आपको कुछ दिन अकेलापन महसूस भी हो सकता है, लेकिन नए लोगों के साथ रिश्ते जोड़ना भी आपके लिए संभव होगा।
करियर : आपके करियर में सकारात्मक बदलाव कुछ कठिनाइयों से गुजरने के बाद ही दिखेगा। इसलिए काम से संबंधित जो भी कठिनाइयां आ रही हैं, उनका डटकर सामना करें। अपनी इच्छा शक्ति को और प्रबल बनाकर आप लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। यह साल आपको हर बात कड़ी मेहनत के बाद ही प्राप्त होगी, इसलिए मेहनत करने की तैयारी रखनी जरूरी होगी।
व्यवसाय : व्यवसाय संबंधित अभी तक हुए नुकसान को दूर करना ही आपका एकमेव लक्ष्य होना चाहिए। व्यवसाय संबंधित बातों में अधिक जानकारी या उसके मार्केटिंग के लिए नए मार्ग का अवलंब करना आपके लिए जरूरी होगा। नया व्यवसाय शुरू करते समय उसे भागीदारी में ना करें। भागीदारी में हो रहे व्यवसाय में दोनों पक्ष के बीच पारदर्शकता रहना अधिक जरूरी होगा, जिसके द्वारा एक दूसरे का विश्वास संपादन करना आसान हो सकता है।
परिवार : परिवार का कोई व्यक्ति परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने की वजह से कुछ दिनों तक अशांति बनी रहेगी, लेकिन संबंध फिर से ठीक होने लगेंगे। परिवार के सभी व्यक्तियों को अपने गुस्से पर काबू रखने की अत्यंत आवश्यकता होगी। जून के बाद परिवार से संबंधित बातों में प्रगति दिखने लगेगी और सुख शांति भरा माहौल भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य : यह साल आपको शारीरिक स्वास्थ्य से अधिक मानसिक स्वास्थ्य को ठीक बनाने के लिए अधिक प्रयत्न करने होंगे। आपके मन के विरुद्ध हो रही घटनाओं का आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक तरीके से प्रभाव दिख सकता है। इसलिए अपने आप को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश करनी होगी। शरीर में हो रहे इनफेक्शंस को दूर रखने के लिए सात्विक आहार और योग्य डॉक्टर की मदद से आपको बदलाव दिख सकता है। योग के माध्यम से भी आपको उचित परिणाम प्राप्त होगा।
प्रेम और दांपत्य : पति-पत्नी अधिक मैच्योरिटी के साथ रिलेशनशिप संबंधित बातों को ठीक करने की कोशिश करेंगे। परिवार को जोड़कर रखने की आपकी कोशिश सफल रहेगी। कुछ लोगों को आर्थिक जिम्मेदारियों की वजह से परिवार से अधिक समय तक दूर रहना पड़ सकता है।
फाइनेंस : आपने अभी तक लिए हुए लोन को चुकता कर पाना इस साल आपके लिए संभव होगा। फिर भी आर्थिक बातों में अधिक जागरूकता रखकर अभी तक की हुई गलतियों को मिटाने की कोशिश करते रहें। यदि आप पैसा प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो जमीन संबंधित किए हुए व्यवहार में आपको आर्थिक लाभ होगा।
टिप्स : लोगों द्वारा मिल रही नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए लौंग को पीले कपड़े में लपेटकर अपने साथ रखें। घर में सुबह शाम तेजपत्ता, कपूर के साथ जलाने से भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहेगा और तकलीफों को दूर करने के मार्ग प्राप्त होंगे।
लकी नंबर - 4