वार्षिक राशिफल

मकर | Capricorn
(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है)
वर्ष 2025

डॉ. अजय भाम्बी
चंद्र राशि के अनुसार
पॉजिटिव- यह वर्ष शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करेगा। चुनौतियों का सामना करने से उपलब्धियां अवश्य हासिल हो जाएंगी। सिर्फ अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है। कई बार गुस्सा करना कई मामलों में आपके लिए अस्त्र का काम भी करेगा। खर्चों पर नियंत्रण करके आप अपनी आर्थिक व्यवस्था को बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे। उधार दिया हुआ पैसा तकाजा करने पर पुनः प्राप्त हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़ना आपको मानसिक तथा आत्मिक सुकून प्रदान करेगा। घर के रखरखाव अथवा नवीनीकरण की योजनाएं फलीभूत होंगी। तथा सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे।
नेगेटिव- परंतु व्यर्थ की दौड़-धूप और व्यस्तता ज्यादा ही बनी रहेगी। अजनबी तथा अपरिचित लोगों से किसी भी प्रकार के व्यवहार व लेन-देन में सावधानी अवश्य बरतें। आर्थिक पक्ष को लेकर यह साल कुछ परेशानी भरा रहेगा। आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया वाली स्थिति रहेगी। कोर्ट केस संबंधी मामलों में सरकारी विभाग के चक्कर लगते रहेंगे। बेहतर होगा कि इस तरह के किसी मामले में ना ही उलझें। सामाजिक व राजनीतिक मामलों से दूरी बनाकर रखें। इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स आदि से संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने हिसाब-किताब में पारदर्शिता बनाकर ही रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय तथा आर्थिक मामलों में बहुत ही चुनौतियां सामने आएंगी। परंतु आप अपने अथक परिश्रम द्वारा काफी हद तक परिस्थितियों को संभालने में सक्षम भी रहेंगे। व्यापार के विस्तार संबंधी आपने जो योजना बनाई हुई है, उस पर एक बार फिर पुनर्विचार करने की जरूरत है। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लेना उचित रहेगा। छोटे से छोटा काम करते समय भी बहुत अधिक सूझबूझ की जरूरत है। इस समय काम की क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करें। नौकरी पेशा लोगों के लिए परिस्थितियां उत्तम रहेंगे। अधिकारियों तथा सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे, परंतु फिर भी अपने काम में संजीदगी व गंभीरता रखना जरूरी है।
लव- विषम परिस्थितियों में आपको अपने परिवार तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। जिससे दांपत्य संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी। आर्थिक समस्या को लेकर कभी-कभी मतभेद हो सकते है। परंतु आपकी सूझबूझ द्वारा जल्दी ही हल भी हो जाएंगे। संतान का व्यवहार कभी-कभी चिंता का कारण बनेगा। प्रेम संबंधों में बहुत अधिक प्रगाढ़ता आएगी। जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर भी बनेंगे।
स्वास्थ्य- यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ उत्तम ही रहेगा। लेकिन भागदौड़ और व्यस्तता की वजह शारीरिक और मानसिक थकान व तनाव बना रहेगा। खानपान मे लापरवाही की वजह से शारीरिक कमजोरी रहेगी। जिसकी वजह से मौसमी बीमारियों का असर जल्दी होगा। बेहतर होगा कि अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति भी विशेष रूप से सजग रहें। योगा, मेडिटेशन को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
टैरो राशिफल

प्रणिता देशमुख
कार्ड - Ace of Swords
आप पर चंद्र का प्रभाव अधिक रह सकता है, इसलिए चंद्र की उपासना आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको अपनी भावनाओं के प्रति अधिक जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी। आप पर भावनाओं का अधिक असर रहने की वजह से महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय प्रैक्टिकल रहकर विचार करें। कोई भी निर्णय लेते समय आपका कन्फ्यूजन बढ़ सकता है, जिसकी वजह से बेचैनी होगी, लेकिन अंत में आप खुद के लिए योग्य निर्णय ले पाएंगे। अपनी निर्णय क्षमता और सही वक्त पर सही बातें होने वाली है, इस पर विश्वास रखना आपके लिए जरूरी होगा। दूसरों की भावनाओं को अच्छी तरह से समझ पाना यह साल आपके लिए आसान हो सकता है। जिसकी वजह से रिश्तों की गहराई का अनुभव आप ले पाएंगे। बच्चे और युवाओं के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे।
करियर : युवाओं को करियर संबंधित निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है। पहले कोई निर्णय लेकर आप फिर से अपने निर्णय में बदलाव ला पाएंगे, लेकिन अंत में मनचाहे करियर का चुनाव करना आपके लिए संभव होगा। नौकरी करने वालों को मनचाहे शहर में तबादला या नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
व्यवसाय : जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने वाले हैं, उन लोगों को पैसों संबंधित रिस्क ना लें, छोटे छोटे कदम बढ़ाकर आगे बढ़ते रहें। फरवरी के बाद आपके लिए समय अच्छा रहेगा। व्यवसाय संबंधित नए पहलू पता चलने की वजह से मार्ग में आ रही कठिनाइयों को आप दूर कर पाएंगे।
परिवार : व्यक्तिगत जिम्मेदारी और काम संबंधित जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से परिवार को पूरा वक्त दे पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। परिवार संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय आपका केवल सहयोग परिवार को प्राप्त होगा, लेकिन निर्णय लेते समय आपका ना होना उनको दुखी भी बना सकता है। परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा आपको किसी बात के बारे में बार-बार जिम्मेदार ठहराना आपके लिए दुख का कारण होगा।
स्वास्थ्य : आपको नींद संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, जिसकी वजह से सिर दर्द और आंखों से संबंधित तकलीफ भी होगी। वजन अचानक से बढ़ना या अचानक से कम होने की वजह से भी शरीर का संतुलन बिगड़ सकता है।
प्रेम और दांपत्य : बात चाहे काम की हो या परिवार से संबंधित, आपके हर निर्णय में आपके पार्टनर द्वारा आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पति-पत्नी एक दूसरे को मानसिक रूप से स्थिरता देने की कोशिश करेंगे। पार्टनर्स के बीच का आकर्षण बना रहेगा।
फाइनेंस : धन प्राप्ति के दो स्तोत्र उपलब्ध होने की वजह से आर्थिक बातों में प्रगति प्राप्त होगी और स्थिरता भी रहेगी। कर्ज को मिटाना साल की शुरुआत में आपके लिए संभव हो सकता है। स्टॉक मार्केट में लगाया हुआ पैसा आपके लिए बड़ा फायदा दिलाएगा।
टिप्स : मून स्टोन या मोती के उपयोग से भावनिक स्थिरता प्राप्त हो सकती है। हर सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से भी तकलीफ कम होंगी।
लकी नंबर - 3