वार्षिक राशिफल

कर्क | Cancer
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
वर्ष 2025

डॉ. अजय भाम्बी
चंद्र राशि के अनुसार
पॉजिटिव- कर्क राशि के लोगों के लिए यह वर्ष बेहतरीन उपलब्धियां लेकर आ रहा है। आप अपने कौशल तथा क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे तथा पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों पर भी विराम लगेगा। किसी कोर्ट केस संबंधी समस्या का हल भी शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगा। वर्ष के द्वितीय भाग में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि आप अपनी कुशलता व कार्य क्षमता द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सफल भी रहेंगे। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। युवाओं के लिए यह वर्ष बेहतरीन उपलब्धियां प्रदान करेगा, सिर्फ थोड़ी और मेहनत करने और फोकस रहने की जरूरत है।
नेगेटिव- परंतु भावुकता और अत्यधिक उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी रहेगी। इन कमजोरियों पर विजय प्राप्त करें। संतान के विवाह तथा कैरियर संबंधी कुछ चिंता रहेगी, परंतु मई के बाद इन समस्याओं का समाधान भी मिल जाएगा। अनुचित तथा दो नंबर के कार्य में बिल्कुल भी रुचि ना लें, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। पिता-पुत्र के बीच में यदा-कदा कुछ मतभेद रहेंगे, परंतु थोड़ी सी सावधानी और विचारों में नियंत्रण रखकर संबंधों को मधुर बनाकर रखना आसान रहेगा।
व्यवसाय- व्यापार में आपके महत्वपूर्ण फैसले उत्तम रहेंगे। तथा विस्तार संबंधी जो योजनाएं काफी समय से लंबित थी, उन्हें पूरा करने का उचित समय आ गया है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, परंतु पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त होंगे। साझेदारों तथा कर्मचारियों के ऊपर आंख मूंदकर विश्वास ना करें। क्योंकि उनके द्वारा आपके प्रति धोखाधड़ी आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक रहेगी। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय इस समय बहुत ही फायदेमंद रहेंगे। विद्यार्थियों के नौकरी से संबंधित परीक्षा के परिणाम उनके पक्ष में रहेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को इस वर्ष सावधान रहने की जरूरत है। अजनबी व्यक्तियों के साथ संबंध तथा किसी प्रलोभन की वजह से परेशानी में पड़ सकते हैं। प्राइवेट नौकरी में लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव बना रहेगा।
लव- पारिवारिक सुख-शांति की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम है। कभी-कभी बच्चों की हरकतों तथा अड़ियल रवैया की वजह से चिंता रह सकती हैं। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बना रहेगा। परंतु किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर ना पड़ने दे। किसी नजदीकी संबंधी के साथ चल रहा विवाद भी समाप्त होगा और आपसी संबंध दोबारा मधुर हो जाएंगे। प्रेम संबंधों के प्रति ईमानदार रहें। जल्दी ही पारिवारिक स्वीकृति द्वारा विवाह में परिणित होने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य- इस वर्ष शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कभी-कभी कामकाज में अधिक मेहनत व परिश्रम के चक्कर में शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यधिक थकान महसूस करेंगे। बाहर के खानपान पर जोर ना दे, इसकी वजह से गैस व एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी। व्यायाम, योगा तथा मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में गंभीरता से शामिल रखें। वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।
टैरो राशिफल

प्रणिता देशमुख
कार्ड - Ace of Swords
कर्क राशि के लिए यह साल अधिक लाभदाई रहेगा, आर्थिक परिस्थिति आपकी अच्छी होने के कारण नई प्रॉपर्टी लेना आपके लिए संभव हो सकता है। पैसों से संबंधित सभी समस्याएं आपकी दूर होने के कारण जीवन से जुड़े बाकी बातों की तरफ आप अधिक से अधिक ध्यान दे पाएंगे। इस साल काम से संबंधित यात्रा भी हो सकती है। विदेश में अपने काम द्वारा नाम और पैसा दोनों प्राप्त कर पाना आपके लिए आसान होगा। वर्ष की शुरुआत के 2 महीने युवाओं के लिए मानसिक अस्वस्थता दे सकते हैं। उसके बाद का सफर सफलता भरा और मानसिक समाधान देने वाला होगा।
करियर : विद्यार्थियों को अपने मनचाहे क्षेत्र से जुड़े रहना संभव होगा और उसी संबंधित काम की जिम्मेदारी और अवसर दोनों प्राप्त होंगे। नौकरी की जगह आपको आर्थिक लाभ हो सकता है और काम संबंधित उच्च अवार्ड मिलने की भी आशंका बन रही है।
व्यवसाय : व्यक्तिगत जीवन के अनावश्यक खर्च टालने की वजह से आप पैसों का निवेश योग्य तरीके से अपने व्यापार बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। आपके परिचित या मित्र द्वारा आपको व्यापार संबंधित नई संधि उपलब्ध हो पाएगी। फ्रीलांसर अपना काम विदेश में भी फैला सकते हैं। विदेश संबंधित व्यवसाय में अधिक फायदा नजर आएगा।
परिवार : परिवार संबंधित बातों में किस व्यक्ति पर किस बात के लिए कितना विश्वास रखना है, इस बात की जागरूकता आपको आएगी। छोटे भाई या बहन द्वारा पूरा सहयोग प्राप्त होगा। माता-पिता के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। परिवार संबंधित नई जिम्मेदारियां आपको प्राप्त हो सकती है, जिसकी वजह से परिवार का आपके ऊपर रखा विश्वास भी बढ़ेगा।
स्वास्थ्य : अपने सौंदर्य और शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आप अधिक जागरूकता दिखाएंगे। अभी तक हो रही है शरीर की सभी तकलीफ दूर होने की वजह से सेहत संबंधित बातों से आपको राहत मिलेगी। खानपान की आदतें और जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव दिख सकता है। वजन कम करने पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
प्रेम और दांपत्य : अविवाहित लोगों का विवाह मई तक निश्चित हो सकता है या विवाह संबंधित कोई निर्णय आगे बढ़ सकता है। पति-पत्नी मिलकर बच्चों संबंधित समस्या का हल ढूंढ पाएंगे। परिवार द्वारा मानसिक समाधान और खुशियां दोनों प्राप्त हो सकती है। रिश्तेदारों के साथ थोड़ी दूरियां ही बना कर रखना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक रहेगा।
फाइनेंस : आपको मिल रहा पैसा आपके पास टिकने लगेगा, जिसके द्वारा बड़ा निवेश कर पाना आपके लिए संभव हो सकता है। जिन लोगों पर लोन बने हैं, उनको पैसों का निवेश और लोन चुकता करने के प्रयत्नों में संतुलन बनाए रखना होगा। आर्थिक प्रगति की वजह से आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो आपको हर प्रकार की समस्या का हल प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
टिप्स : अपने लक्ष्य संबंधित विजुलाइजेशन करके दिन की शुरुआत करें। सुबह के सूर्य प्रकाश में 10-15 मिनट बिताने से आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। सूर्य और शिव दोनों की उपासना आपके लिए लाभदाई रहेगी।
लकी नंबर - 5