'

कुंभ | Aquarius

  

वार्षिक राशिफल

Rashi - कुंभ|Aquarius - Dainik Bhaskar

कुंभ | Aquarius

(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)

वर्ष 2025

Pandit - डॉ. अजय भाम्बी

डॉ. अजय भाम्बी

चंद्र राशि के अनुसार

पॉजिटिव- इस वर्ष कुंभ राशि के लोगों के लिए कुछ संघर्ष की स्थिति रहेगी, परंतु धैर्य और संयम द्वारा आप सफलता पाने में कामयाब रहेंगे। वैसे भी कुंभ राशि के लोग आत्मबली व स्वाभिमानी होते हैं। कैसी भी परिस्थिति में हिम्मत व साहस नहीं छोड़ते। कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से आप हर सफलता और उपलब्धि को हासिल करने में सक्षम रहेंगे। अनुभवी तथा प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन तथा सहयोग आपके लिए सहायक रहेगा तथा व्यक्तित्व में भी निखार लाएगा। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। जिसकी वजह से आप खुद को काफी हद तक तनावमुक्त महसूस करेंगे। आपको अपने भाग्य और भविष्य का निर्माण खुद ही करना पड़ेगा, इसके लिए जमकर मेहनत करने की आवश्यकता है। आध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी।

नेगेटिव- इस वर्ष अपने क्रोध और उत्तेजना पर काबू रखने पर विशेष ध्यान देना है। क्योंकि आपकी आदतों की वजह से कोई काम बनते-बनते अंतिम क्षण पर रुक सकता है। धैर्य और संयम बनाकर रखें। अपनी किसी भी गतिविधि अथवा कार्य में पारदर्शिता रखने की आवश्यकता है। अन्यथा कोई आरोप-प्रत्यारोप या कलंक भी लगने की आशंका है। घर के वरिष्ठ सदस्य व बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर विश्वास करना आपकी बहुत बड़ी भूल रहेगी। जून तथा जुलाई माह में विशेष रूप से अपनी आर्थिक स्थिति को संभालकर रखें।

व्यवसाय- यह वर्ष व्यवसायिक दृष्टि से बहुत अधिक उत्तम नहीं है। अवसरों का लाभ उठाने में अधिक मेहनत है। बेहतर होगा कि वर्ष के पूर्वार्ध में किसी नए काम की शुरुआत ना करें तथा वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। मशीनरी, कारखाने आदि से संबंधित व्यवसाय में निवेश करना उचित रहेगा। स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखना आपके व्यवसाय के लिए उचित रहेगा। किसी भी तरह का व्यावसायिक लोन लेते समय पहले उसकी शर्तों को अच्छी तरह सोच-समझ लें। नौकरी पाने के लिए प्रयासरत युवाओं को इंटरव्यू व प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा मेहनत की जरूरत है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए बेहतरीन तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। इसलिए किसी भी गैर कानूनी काम में न उलझें तथा अपनी छवि को खराब ना होने दें।

लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परंतु अपनी भावनाओं को अपने जीवनसाथी के समक्ष प्रदर्शित करना भी जरूरी है। इससे आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी। कभी-कभी परिवार के बीच किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से मतभेद व गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु आपकी सूझबूझ व समझदारी से इन्हें सुलझाने का प्रयास करें। माता-पिता तथा बड़े बुजुर्गों का विशेष सम्मान बनाकर रखें। उनका आशीर्वाद और सलाह घर की व्यवस्था को बहुत ही उत्तम व मधुर बनाकर रखेंगे। इस वर्ष भावुकता आपकी विशेष कमजोरी रहेगी। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी तथा यह संबंध मर्यादापूर्ण भी बने रहेंगे।

स्वास्थ्य-  इस वर्ष स्वास्थ्य मध्यम ही रहेगा। अपने आपको स्वस्थ बनाकर रखने के लिए अपनी दिनचर्या व कार्यशैली को व्यवस्थित रखने की जरूरत है। बहुत अधिक कार्य का बोझ अपने ऊपर ना लादें। तथा शरीर और दिमाग को उचित आराम भी दें। कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि पहले ही अपने स्वास्थ्य संबंधी पूरा ध्यान रखें। कोई चोट अथवा दुर्घटना आदि के भी योग बन रहे हैं। बेहतर होगा कि जोखिम पूर्ण कार्यों को करने से बचें।

टैरो राशिफल

Pandit - डॉ. अजय भाम्बी

प्रणिता देशमुख

कार्ड - Ace of Swords

ये साल आपके करियर की दिशा बदल सकता है। जिस विषय में आप करियर करने की इच्छा रख रहे थे, उसके संबंधित संधि आपको प्राप्त होगी। पूर्व परिचित लोगों के साथ फिर से संबंध अच्छे बनने लगेंगे। युवाओं के लिए ये साल अधिक महत्वपूर्ण और लाभदाई रहेगा, जो बातों की प्रगति अभी तक आप नहीं देख पा रहे थे, उन सभी बातों में कुछ ना कुछ प्रगति आपको प्राप्त होगी और योग्य दिशा मिलने की वजह से आप मेहनत करने से हटेंगे भी नहीं। अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर अपने व्यक्तित्व के बारे में नई बातें आपको पता चलेगी। खुद को और बेहतरीन करने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयत्न में सफलता प्राप्त होगी।  नई कला आप सीख सकेंगे। 

करियर : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों की मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आप डिफेंस में अपना करियर करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रयत्न करना शुरू करें। राजकीय क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना स्थान निर्माण कर पाना संभव होगा। नौकरी या पढ़ाई संबंधित निर्णय लेने की वजह से युवाओं को अपने परिवार से दूर रहना भी पड़ सकता है।

व्यवसाय : आपके मित्र द्वारा नए काम की शुरुआत करने के लिए प्रेरणा और अवसर भी प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय को और बेहतरीन बनाने के प्रयत्न सफल रहेंगे। व्यवसाय संबंधित योजनाएं किसी की भी सामने खुलकर न बताएं। आप के प्रतियोगी आपकी सोच विचार और आइडियाज को लेकर आगे बढ़ सकते हैं। व्यवसाय संबंधित बातों में व्यक्ति की परख करना आपको सीखना होगा। कुछ गलत व्यक्तियों के साथ की वजह से व्यवसाय में नुकसान भी होने की आशंका। 

परिवार : साल की शुरुआत में आपको परिवार द्वारा आर्थिक सहायता लेने की आवश्यकता हो सकती है, जिसके लिए परिवार द्वारा आपको पूरा सहयोग प्राप्त भी होगा। आपकी योजनाओं संबंधित परिवार के साथ चर्चा करना आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। जिसके द्वारा आप को योग्य मार्गदर्शन मिलेगा और पारदर्शिता रखने की वजह से परिवार के सब साथ संबंध भी अच्छे बने रहेंगे। 

स्वास्थ्य : खानपान की तरफ की हुई लापरवाही की वजह से आपको अपच और गैस संबंधित तकलीफ हो सकती है। यदि पाइल्स संबंधित तकलीफ है तो वर्ष के अंत तक ऑपरेशन द्वारा इस तकलीफ से छुटकारा पाया जा सकता है। 

प्रेम और दांपत्य : आपके पार्टनर के मनमौजी और चुलबुले स्वभाव के कारण आपके आसपास आनंदित वातावरण बना रहेगा। पार्टनर के द्वारा आपको प्रेरणा मिलने की वजह से जीवन को और बेहतरीन बनाने के प्रयत्न किए जाएंगे। विवाहित लोग एक दूसरे को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहेंगे। 

फाइनेंस : आपकी लापरवाही की वजह से आर्थिक नुकसान आपको झेलना पड़ सकता है, लेकिन ये नुकसान आपके लिए बड़ी सीख दिलाएगा। आपकी आर्थिक परिस्थिति की चर्चा खुलकर सभी व्यक्तियों के सामने करना टालें। यदि आप जमीन या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो दस्तावेज परखकर ही आगे बढ़ें। 

टिप्स : तिजोरी में लाल कपड़ा रखने की वजह से अनावश्यक खर्च टाले जा सकते हैं। दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद से करें।

लकी कलर - गुलाबी
लकी नंबर - 2
SOURCE https://www.bhaskar.com/rashifal/

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*