Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Apr 07, 2025
हाईटेंशन लाइन गिरने से 14 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत, साथी बालिका घायल
छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटुली गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी एक सहेली बाल-बाल बची लेकिन मामूली रूप से घायल हो गई। मृत बालिका की पहचान आरती आदिवासी के रूप में हुई है, जो कक्षा आठवीं की छात्रा थी।
छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटुली गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी एक सहेली बाल-बाल बची लेकिन मामूली रूप से घायल हो गई। मृत बालिका की पहचान आरती आदिवासी के रूप में हुई है, जो कक्षा आठवीं की छात्रा थी।
जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब आरती और उसकी सहेली पूना आदिवासी गांव के पास ही खेत में खेल रही थीं। तभी अचानक ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा। बिजली की चपेट में आने से आरती गंभीर रूप से झुलस गई जबकि पूना को हल्की चोटें आईं।
हादसे के वक्त आरती के माता-पिता मजदूरी के लिए गांव से बाहर गए हुए थे। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आरती को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई लवलेश ने बताया कि दोनों लड़कियां खेत में खेल रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। झमटुली गांव में इस घटना से शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि हाईटेंशन लाइनें काफी पुरानी हो चुकी हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
हाईटेंशन लाइन गिरने से 14 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत, MP NEWS, bhopal news, high tention line, crime news, public news, aapka news star, db news