'

अजयगढ़-पन्ना: चित्रकला के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़,Apr 08 2025


चित्रकला के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश 

अजयगढ़-पन्ना: जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा जल स्रोतों के चित्र बनाए गए

अजयगढ़ : जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा जल स्रोतों के चित्र बनाए गए। ग्राम में रैली निकाली गई एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई । 

विकासखंड  समन्वयक क्षमा खरे द्वारा बताया गया जल गंगा संवर्धन अभियान जो की 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाला है इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां अजयगढ़ ब्लॉक में आयोजित की जा रही है। नवांकुर संस्था प्रमुख साहिब सिंह चंदेल परामर्शदाता महेंद्र कुशवाहा ,सीएमसीएलडीपी बृजेश कुशवाहा,मुनीश राजपूत , लाल बहादुर यादव, समाजसेवी भोला प्रसाद गौतम,प्रतिभागी छात्र, सीमा लवलेश, राजेंद्र,अभिनय,रवेंद्र,दीपक,रवि,अंकित मगलदीन,प्रेमचंद्र,वीरेंद्र,अमित,अनीता,शिवम्, सुमित,निशा विद्यालय शिक्षक गण,  प्रकाश नारायण तिवारी प्राचार्य महोदय, नीरज शुक्ला आराधना तिवारी मुकुल सिंह नीलम खरे शत्रुघन रिछारिया मंजू रिछारिया देशराज प्रजापति राजा बेटा पटेल विनीत पाठक हरिशंकर पाठक नेहा पटेल पूनम गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग दिया।


panna local news, mp news, bhopal news, aapka news star, mp cm mohan yadav, pm narendra modi, cmcldp, mp news, political news, sports news, crime news





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने