'

अजयगढ़-पन्ना: अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़,Apr 10 2025



अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

अजयगढ़-पन्ना: विकासखंड अजयगढ़ के जनपद पंचायत सभागार में अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया!

अजयगढ़ : आज दिनांक 10/04/2025 को विकासखंड अजयगढ़ के जनपद पंचायत सभागार में अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें श्री आरके गुप्ता जी प्रोजेक्ट डायरेक्टर,अटल भू जल योजना भोपाल आनंद पांडे जी जिला समन्वयक(DC) पन्ना जन अभियान परिषद, श्री अशोक खरे की नोडल अधिकारी (डीपीएम यू) श्रीमती क्षमा खरे विकासखंड समन्वयक, डीपीएमयू श्री नरेश पटेल हाइड्रो जियोलॉजिस्ट, श्री जितेंद्र भदोरिया आईसी एक्सपर्ट एवं डी आईपी से श्री सुभाष चंद्र गुप्ता हाइड्रो जियोलॉजिस्ट, श्री विनीत द्विवेदी कृषि विशेषज्ञ, और अटल भूजल योजना के सभी ग्राम पंचायत के वालंटियर उपस्थित रहे। 

श्री गुप्ता जी ने अटल भूजल योजना के भूजल स्तर में आने वाले सुधार पर सभी से चर्चा की और चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत मैं इससे होने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ और इसकी उपयोगिता के बारे में वॉलिंटियर्स जानकारी ली और कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की एवं समाधान भी किया। 

जिला समन्वयक (DC )श्री पांडे जी ने भी वालंटियर की समस्या और कर प्रणाली की जानकारी लेकर हर संभव प्रयास करके समाधान करने की बात कही एवं सभी वॉलिंटियर्स को कार्य करने की रूपरेखा से अवगत कराया।


panna local news, mp news, bhopal news, aapka news star, mp cm mohan yadav, pm narendra modi, cmcldp, mp news, political news, sports news, crime news









एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने