'

अजयगढ़ : बाबा साहब डॉ भीमराव जी की अंबेडकर जयंती शकुंतलम गार्डन अजयगढ़ में मनाई गई

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़ Apr 17, 2025


बाबा साहब डॉ भीमराव जी की अंबेडकर जयंती शकुंतलम गार्डन अजयगढ़ में मनाई गई 

बाबा साहब डॉ भीमराव जी की अंबेडकर जयंती शकुंतलम गार्डन अजयगढ़ में मनाई गई ।

राजेश पटेल | आपका न्यूज़ स्टार /अजयगढ़ 

जन अभियान परिसद अजयगढ़ : बाबा साहब डॉक्टर भीमराब अम्बेडकर जी कि मनाई जन्म जयंती बाबा साहब डॉ भीमराव जी की अंबेडकर जयंती शकुंतलम गार्डन अजयगढ़ में मनाई गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती सीता सरोज गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी श्री जयराम पाठक जी, मुख्य वक्ता के रूप में जन्मेजय अरजरिया अधिवक्ता, समाजसेवी भोला प्रसाद गौतम उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्या कि देवी मां सरस्वती, डॉक्टर साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परामर्शदाता पंकज बाजपेई जी द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया। स्वागत पश्चात अतिथियो का स्वागत नवांकुर संस्था प्रमुख भरत मिश्रा साहिब सिंह चंदेल महेंद्र यादव परामर्शदाता सुशील राजपूत सुनील सिंह लोध महेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक क्षमा खरे द्वारा प्रस्तुत की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया, मुख्य वक्ता श्री जन्मेजय अरजरिया जी द्वारा बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने के लिए आवाहन किया गया। एमएसडब्ल्यू छात्र श्री पंकज तिवारी द्वारा बाबा साहब की जीवनी उनके संघर्षों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। 

अतिथियों का आभार परामर्शदाता महेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन परामर्श दाता श्री पंकज बाजपेई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी प्रस्फुटन समितियो के प्रतिनिधि एवं समस्त नवांकुर संस्था प्रमुख और परामर्शदाता मुख्य रूप से उपस्थित रहे| 


aapka news star, public news, cmcldp, panna local news, political news, dr. ambedkar jayanti, sport news, crime news, bjp news, cricket news, db news,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने