'

अशोकनगर: हमारा एमपी पहले से ही अजब और गजब…पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कही ये बात

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अशोकनगर,Apr 11, 2025 



हमारा एमपी पहले से ही अजब और गजब…पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कही ये बात

PM Modi Anandpur Visit: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित आनंदपुर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा एमपी पहले से ही अजब और गजब है।

PM Modi Anandpur Visit: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित आनंदपुर धाम में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आनंदपुर धाम में आकर मन अभिभूत है। हृदय आनंद से भर गया। जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ परंपरा बन गया हो। वो धरती साधारण नहीं है। हमारे संतों ने अशोकनगर के बारे में कहा था कि यहां शोक आने से डरता है। इसके साथ ही उन्होंने एमपी की तारीफ भी।



पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अभी से ही उज्जैन सिंहस्थ की तैयरियों में जुट गई है। अभी कुछ दिन पहले ही रामनवमी का महापर्व भी था। हम देश में राम वन गमन पथ का विकास कर रहे हैं। इस राम वन गमन पथ का एक अहम हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा। हमारा एमपी पहले से ही अजब और गजब है। इन कार्यों से उसकी पहचान और मजबूत होगी।


पीएम नरेंद्र ने चंदेरी हैंडलूम की तारीफ करते हुए कहा कि चंदेरी हैंडलूम को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए चंदेरी साड़ी को जीआई टैग दिया गया है। प्राणपुर में क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज शुरू हुआ है। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाईयों तक पहुंचने में गति मिलेगी।

आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अशोकनगर और आनंदपुर धाम जैसे क्षेत्र जिन्होंने देश को इतना कुछ दिया है, इनका विकास भी हमारी जिम्मेदारी है। इस क्षेत्र को कला, संस्कृति व प्राकृतिक सौंदर्य का वरदान प्राप्त है। यहां विकास व विरासत की असीम संभावना हैं, हम एमपी व अशोकनगर में विकास को तेज गति से बढ़ा रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हम सेवा के लिए मिलजुलकर एकजुट होकर काम करना सीखते हैं। हम जीवन के अलग-अलग पहलुओं को समझते हैं, आप सब सेवा कार्यों के लिए समर्पित लोग हैं। आपने अपने अनुभवों से अहसास किया होगा कि कठिनाइयों से लड़ना और फिर कठिनाइयों से जीतना सेवा करते करते हम सहज ही यह सब सीख जाते हैं। इसलिए मैं कहता हूं सेवा एक साधना है, एक ऐसी गंगा है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को डुबकी जरूर लगाना चाहिए।


aapka news star, political news, public news, local news,  mp news, bhopal news, crime news, pm narendra modi ji, PM Modi Anandpur Visit







एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने