Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना, Apr 10, 2025
सरपंच ने बेटे संग मिलकर सचिव के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
Sarpanch beat up the secretary viral Video: मध्य प्रदेश की एक पंचायत में बड़ा बवाल हो गया। यहां निर्माण कार्य में गड़बड़ी और कमीशन को लेकर हुए विवाद में पंचायत सचिव के साथ मारपीट हुई।
Sarpanch beat up the secretary viral Video: पन्ना जिले की चंद्रावल पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब सरपंच मिलन प्रजापति और उनके बेटे शेषपाल प्रजापति ने पंचायत के सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी की पंचायत भवन में ही लात-घूंसों और चप्पलों से पिटाई कर दी। यह पूरा मामला पंचायत में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और फर्जी भुगतान को लेकर शुरू हुए विवाद का परिणाम बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
मंगलवार को चंद्रावल पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर सरपंच मिलन प्रजापति और सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी के बीच कहासुनी शुरू हुई। सरपंच का आरोप था कि पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी हो रही है और सचिव बिना किसी सूचना के राशि का आहरण कर रहे हैं। वहीं, सचिव ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया।
कहासुनी के बाद मामला बढ़ता गया और देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया। सचिव का आरोप है कि सरपंच ने अपने बेटे शेषपाल के साथ मिलकर उन्हें पंचायत भवन के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसे और चप्पलों से की गई इस पिटाई में सचिव को गंभीर चोटें आई हैं। सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने सरपंच और उनके बेटे पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं।
सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सरपंच और उनका बेटा पंचायत से फर्जी आहरण कर धन निकालने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फर्जी तरीके से पैसा निकालने से इनकार किया, तो दोनों ने मिलकर मारपीट की। सचिव ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत में शासकीय राशि से होने वाले विकास कार्यों में सरपंच और उनके परिजन अपना हिस्सा मांगते हैं।
घटना के सामने आने के बाद शाहनगर जनपद पंचायत के सीईओ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सरपंच को नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है।
उधर, सरपंच मिलन प्रजापति ने सचिव पर पलटवार करते हुए कहा कि पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़ी सचिव द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सचिव बिना जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए निर्माण कार्यों में राशि का आहरण कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता खत्म हो गई है।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मौके पर ही बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पंचायत भवन के अंदर मारपीट साफ नजर आ रही है। इसे देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पंचायत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना ने क्षेत्र में प्रशासनिक जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Aapka News Star, public news, breaking news, mp news, panna local news, crime news, bhopal news, sports news, political news, ipl news, mp news, viral