'

Weather update : पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, सुबह बादल छाए, कहीं कहीं बूंदाबांदी, फिर दिन भर चला धूप छांव का दौर

 

  Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

छतरपुर, Mar 18, 2025



पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, सुबह बादल छाए, कहीं कहीं बूंदाबांदी, फिर दिन भर चला धूप छांव का दौर

Weather update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया। पिछले चार दिनों से 39.6 डिग्री तक पहुंचने वाला पारा अब गिरा है। रविवार की सुबह बादल छा गए और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

Mp News: रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया। पिछले चार दिनों से 39.6 डिग्री तक पहुंचने वाला पारा अब गिरा है। रविवार की सुबह बादल छा गए और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सुबह 11 बजे तक बादल छाए रहे और बीच-बीच में घने भी होते गए, लेकिन बारिश नहीं हुई। फिर दोपहर होते-होते धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह का रहेगा, जिसमें कभी धूप तो कभी बादल दिखाई देंगे।



बादल छाने के कारण रात का तापमान अचानक बढ़ा है। शनिवार और रविवार की रात को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो इससे पहले 16 से 17 डिग्री के आसपास बना हुआ था। पश्चिमी विक्षोभ से छाए बादलों के कारण रात का तापमान 24 घंटे के भीतर 4 से 5 डिग्री बढ़ गया।


छतरपुर में रविवार सुबह मौसम ने करवट ली, सुबह 6 बजे आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद कहीं कहीं गरज के साथ हल्की बारिश बारिश हुई। भूअभिलेख अधीक्षक आदित्य सोनाकिया ने बताया कि शहर में रविवार को 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मौसम केंद्र खजुराहो के आरएस परिहार ने बताया हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे लगे दक्षिणी हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो राजस्थान और उससे लगे हरियाणा पर बने चक्रवात से होकर गुजर रही है। 16 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिससे मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकता है।


aapka news star, political news, weather news, mp news, changer weather, news blog , public news, bhopal news, weather, news update, crime news, 






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने