'

PM Modi Airliner Landing in Bhopal: एमपी समेत देश के 19 एयरपोर्ट पर उतरेगा PM मोदी को लेकर उड़ने वाला ‘777 एयरलाइनर’

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

भोपालMar 26, 2025



एमपी समेत देश के 19 एयरपोर्ट पर उतरेगा PM मोदी को लेकर उड़ने वाला ‘777 एयरलाइनर’

PM Modi Airliner Landing in Bhopal: प्रधानमंत्री के लिए सेवाएं देने वाले स्पेशल एयरलाइनर 777 (Airliner 777) की सफल लैंडिंग पहली बार राजा भोज एयरपोर्ट पर, टर्मिनल पर इसकी आधे घंटे तक तकनीकी जांच

PM Modi Airliner Landing in Bhopal: राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Raja bhoaj International Airport) पर अब 400 यात्रियों को ले जाने वाले विमान की लैंडिंग हो सकेगी। प्रधानमंत्री के लिए सेवाएं देने वाले स्पेशल एयरलाइनर 777 (Airliner 777) की सफल लैंडिंग पहली बार राजा भोज एयरपोर्ट पर की गई। एयरलाइनर 777 अपनी पूरी रफ्तार के साथ जमीन पर उतरा। टर्मिनल पर इसकी आधे घंटे तक तकनीकी जांच की।
डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से अनुमति के बाद देश के 19 एयरपोर्ट का चयन एयरलाइनर उतारने के लिए किया है। अपने लंबे रनवे और टर्निंग पैड के लिए भोपाल का एयरपोर्ट इसी सूची में है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया, शाम 5 बजे दिल्ली से एयरलाइनर भोपाल (Delhi to Bhopal) पहुंचा। यह विमान पीएम और स्टाफ को लेकर उड़ान भरता है। यह आपात लैंडिंग और आपात सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस विमान के यहां उतरने से यह भी साफ हो गया कि अब कमर्शियल विमान भी उतर सकेंगे।

PM Modi Airliner Landing in Bhopal, Raja bhoaj International Airport, aapka news star, political news, breaking news, bhopal news, mp news, pm modi 

































एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने