'

पन्ना-अजयगढ़ News : जल गंगा संवर्धन अभियान का किया गया शुभारम्भ

      Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़ Mar 30, 2025




जल गंगा संवर्धन अभियान का किया गया शुभारम्भ 

पन्ना, अजयगढ़ ।। 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ नगर स्थित मिनचेन तालाब मैं साफ सफाई से किया गया..

अजयगढ़: अजयगढ़  नगर में रैली निकाली गई एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकासखंड समन्वयक क्षमा खरे द्वारा बताया गया की 90 दिन यह अभियान शासन द्वारा चलाए जा रहा है। जन अभियान परिषद द्वारा प्रत्येक ग्राम में जलदूत बनाए जा रहे है। जो अपनी ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे । जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां नवांकुर संस्था सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता एवं छात्र अपने-अपने ग्रामों में जल संरक्षण रैली, दीवार नारा लेखन, कलश यात्रा जल स्रोतों की साफ सफाई सामुदायिक सहभागिता जन भागीदारी से करेंगे एवं ग्राम वासियों से इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए अपील की गई।

और साथ ही अजयगढ़ शासकीय महाविद्यालय में बीएसडब्ल्यू और MSW की क्लास सफलतापूर्वक संपन्न हुई, और शिक्षा के साथ छात्रों को अजयगढ़ विकाश खंड के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत में सामाजिक कार्य करने के लिए प्रधान एनजीओ की  एक्जूटिव अंजली शर्मा ने चयन परीक्षा ली, और साथ ही साथ जल गंगा संवर्धन अभियान शुभारंभ किया गया, शिक्षक श्री किशन सर जी , और श्री पंकज सर की मार्गदशन में अजयगढ़ के मेंचेन सागर में महाविद्यालय के सीएमसीएलडीपी योजना के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू और msw के छात्रों के द्वारा जलाशय की सफाई और जल संवर्धन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

इस पूरे कार्यक्रम की छाया चित्र साझा कर रहें हैं




safe water, safe water safe life, aapka news star, mp news, cmcldp, bhopal  news, local news , social work, अजयगढ़  नगर में रैली निकाली गई एवं जल 





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने