Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Mar 08, 2025
एमपी के कर्मचारियों का डीए बढ़ने के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, जानें
MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को डीए के साथ-साथ पेंशन में क्या फायदा होगा…आइए जानते
MP News: केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर सकती है। होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को ये सौगात दी जा सकती है। केंद्र कर्मचारियों के डीए के बाद मध्यप्रदेश सरकार भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। ऐसे में अब कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के बीच टेंशन हो गई है कि आखिर उन्हें कितना फायदा मिलेगा।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 12 लाख कार्यरत सेवा निवृत कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 8 महीने से नहीं दी जा रही है। जबकि उसमें महीने का लगभग 180 करोड रुपए खर्च आएगा वहीं प्रदेश की लाडली बहनों को 1250 रुपए प्रतिमाह सहायता दी जा रही है इसमें 1574 करोड़ रुपए हर महीने सरकार प्रदान कर रही है, प्रदेश में कार्य करने वाले एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी अपने 3% महंगाई भत्ता/मंहगाई राहत के लिए हर महीने इंतजार कर रहे हैं। हर महीने 465 से 4230 रुपए का नुकसान हो रहा है।
महंगाई भत्ता बढ़ने से नई पेंशन स्कीम का कोई फायदा नहीं होगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू होने के बाद कर्मचारियों को आखिरी साल की सैलरी के हिसाब से पेंशन मिलेगी। आखिरी साल की बेसिक सैलरी के 50 प्रतिशत को पेंशन के तौर पर शामिल किया जाएगा।
अगर आपकी बेसिक सैलरी 40 हजार रुपए महीना है तो उसकी पेंशन 20 हजार रुपए महीने हो सकती हैं। इसके लिए जरुरी शर्त है कि आपने नौकरी में 25 साल पूरे किए हो। अगर 10 साल या उससे कम समय आपने काम किया तो 10 हजार रुपए महीने पेंशन दी जाएगी। इसमें ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह डीए नहीं जोड़ा जाएगा
MP News, केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी , bhopal news, केंद्र कर्मचारियों के डीए, डीए बढ़ने के बाद कितनी मिलेगी पेंशन,