'

छिंदवाड़ा MP News:संबल योजना में गोलमाल, सामान्य मौत पर दे रहे दुर्घटना का लाभ

  Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

छिंदवाड़ा, Mar 28, 2025

संबल योजना में गोलमाल, सामान्य मौत पर दे रहे दुर्घटना का लाभ

शासन की योजनाओं के माध्यम से शासन को चूना कैसे लगाया जाता है, इसकी बानगी नगरपालिका चौरई में देखने को मिली है। ताजा मामला गरीब कल्याण के लिए चल रही संबल योजना की राशि में गोलमाल का सामने आया है। इसमें साधारण मृत्यु होने पर भी दुर्घटना बताकर लाभ दिलाया गया है। इसके लिए संबंधित

MP News: शासन की योजनाओं के माध्यम से शासन को चूना कैसे लगाया जाता है, इसकी बानगी नगरपालिका चौरई में देखने को मिली है। ताजा मामला गरीब कल्याण के लिए चल रही संबल योजना की राशि में गोलमाल का सामने आया है। इसमें साधारण मृत्यु होने पर भी दुर्घटना बताकर लाभ दिलाया गया है। इसके लिए संबंधित कर्मचारी ने हितग्राही से बातचीत कर राशि डालने के पूर्व ही हस्ताक्षर वाला रिक्त चैक ले लिया और राशि जमा होने पर आहरण भी कर लिया।


नगर पालिका अध्यक्ष को की गई शिकायत में प्रार्थी चौरई निवासी उमेश ठाकुर पिता स्व. श्याम ठाकुर ने बताया कि छह माह पूर्व उसकी मां ममता ठाकुर का देहांत हो गया था। प्रार्थी ने नगरपालिका चौरई में संपर्क किया और संबल में पंजीयन होने की जानकारी मांगी। इस पर संबंधित शाखा के अंशुल चौरसिया ने बताया कि मृतक का संबल योजना का पंजीयन नहीं है।
एक सप्ताह बाद अंशुल ने प्रार्थी से संपर्क कर कहा कि भोपाल स्तर पर सेटिंग हुई है। साहब से मैं बात कर लूंगा, तुम्हे संबल योजना के तहत राशि मिल जाएगी, लेकिन कमीशन लगेगा। उसकी गारंटी के लिए हस्ताक्षर करके रिक्त चैक देना पड़ेगा। चैक लेकर अंशुल ने प्रक्रिया शुरू की।
कुछ दिनों बाद आवेदक के खाते में चार लाख रुपए आए। इसमें से तीन लाख रुपए अंशुल ने चैक में भरकर निकाल लिए। कम राशि मिलने पर उमेश ने इसकी शिकायत की। तब नपाध्यक्ष द्वारा सीएमओ को पत्र लिखकर सूक्ष्मता से जांच करने सहित पूर्व के संबल योजना संबंधी प्रकरणों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि अंशुल चौरसिया द्वारा ही राजस्व वसूली को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज किया जाता है। वहां भी गोलमाल की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मप्र सरकार की संबल योजना में पंजीयन होने पर साधारण मृत्यु पर दो लाख और दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख की राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए मृतक की पीएम रिपोर्ट, एफआईआर सहित अन्य दस्तावेज जरूरी होते हैं। इस मामले में जानकारी मिली है कि ममता ठाकुर की मृत्यु कैंसर से हुई थी। उसके बाद दुर्घटना में मृत्यु बताकर चार लाख की राशि दी गई, जो स्पष्ट संकेत है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रकरण में लगाकर शासन को भी गुमराह किया गया है। यह भी आशंका है कि इसके पूर्व में भी कई प्रकरणों में ऐसा गोलमाल और लेनदेन किया गया होगा।
मामला गंभीर है। जांच कराने मैं एसडीएम से मिला और जांच टीम बनाने का आग्रह किया हूं। संबल सहित अन्य योजना व राजस्व वसूली की भी जांच होगी ।
अभयराज सिंह, सीएमओ नपा चौरई
संबल योजना में गोलमाल की जानकारी मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
प्रभात मिश्रा, एसडीएम चौरई


संबल योजना में गोलमाल, सामान्य मौत पर दे रहे दुर्घटना का लाभ, political news, aapka new star, mp news, public news, bhopal news,sport news, crime news





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने