Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना, Mar 16, 2025
नशे में धुत युवकों ने लड़के की काटी नाक, होली के दिन हुआ विवाद
cut the nose of youth: मध्य प्रदेश के पन्ना में शराब पीने के दौरान 3 युवकों के बीच विवाद हो गया, जहां दो दोस्तों ने मिलकर एक की नाक काट दी।
cut the nose of youth: होली के दौरान पन्ना जिले के ग्राम सरकोहा में शराब के नशे में हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। नशे में धुत दो युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है।
घटना पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरकोहा की है। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय गोविंद कुशवाहा अपने दो साथियों ठाकुरदीन और सुरेंद्र के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि ठाकुरदीन और सुरेंद्र ने गोविंद पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी।
आसपास के लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया और तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता के अनुसार, छुरे का वार नाक के अंदर तक गहरा लगा, जिससे होंठ भी कट गए। हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
cut the nose of youth, पन्ना में शराब पीने के दौरान 3 युवकों के बीच विवाद हो गया, aapka news star, mp news, panna local news, public news, bhopal news