'

MP News: मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, परिवार को 1 करोड़ की राशि देगी सरकार

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 भोपाल,Mar 16, 2025 



मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, परिवार को 1 करोड़ की राशि देगी सरकार

MP NEWS: सीएम मोहन यादव ने मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ ही परिवार को 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया।

MP NEWS: मध्यप्रदेश के मऊगंज में शनिवार की रात हुई हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने उनके परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश सरकार हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नतमस्तक है। मऊगंज में ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई थी जबकि तहसीलदार, TI के समेत कई अधिकारी घायल हुए हैं।


सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही है। ट्वीट में सीएम ने लिखा है- कर्तव्य पालन के दौरान मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में अपने प्राणों की आहुति देने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) स्व. रामचरण गौतम जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। स्व. गौतम जी के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी एवं पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार, हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नत-मस्तक है ।


बता दें कि शनिवार को मऊगंज के गडरा गांव में एक युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी इसके बाद पुलिस कुछ आरोपियों को पकड़कर ला रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था और अधिकारियों को बंधक बना लिया था

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्‌ठा हो गए थे। गांव में एहतियातन धारा 163(Article 163) लगा दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।


पुलिस के अनुसार, शाहपुर थाना के गडरा में आदिवासी परिवार के लोगों ने रज्जन दुबे को बंधक बनाया था। इसकी सूचना पर जब युवक को मुक्त कराने पुलिस उनके घर पहुंची तो कमरे के भीतर उसका शव मिला। दो को हिरासत में लेकर थाने जा रहे बल पर कुल्हाड़ी, डंडे लिए स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी संदीप भारती सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्हें बचाने एसडीओपी अंकिता सुल्या व तहसीलवार कुमारे लाल पनिका के नेतृत्व में पहुंचे दल को भी बंधक बनाया। इस घटनाक्रम के बाद गांव को छावनी में तब्दील हो गया। सभी बंधकों को मुक्त कराया और 8-10 कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि एएसआइ गौतम की मौत हो गई।


गांव में बिगड़ते हालात देखते हुए रीवा (Mauganj ASI Death) रेंज के डीआइजी साकेत प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल मऊगंज रवाना किया गया। टीम ने गांव का घेराव किया। यहां उपद्रवियों को नियंत्रित करने फायरिंग भी करनी पड़ी। करीब दो घंटे बाद उपद्रवियों के चंगुल से एसडीओपी व तहसीलदार सहित अन्य को मुक्त कराया गया। वारदात में एसएएफ के एएसआइ गौतम की मौत पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने संवेदना व्यक्त की।


गडरा के अशोक कोल की 2 महीने पहले सड़क हादसे में मौत हुई थी। इसको लेकर परिजन गांव के ही रज्जन दुबे पर वाहन से कुचलकर हत्या का संदेह जता रहे थे। शनिवार को मृतक अशोक के घर वालों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर रुज्जन को बंधक बना लिया। घर में मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला किया।




MP NEWS, सीएम मोहन यादव ने मऊगंज हिंसा, मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, aapka news star, political news, public news, ASI 






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने