Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
खजुराहो, Mar 29, 2025
एमपी में यहां बनेगा 206.27 करोड़ का इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स, विदेशी खिलाड़ी भी आएंगे खेलने
International golf course: मध्य प्रदेश के खजुराहो में 206.27 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा। इससे विदेशी खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से आ सकेंगे, इंटरनेशनल टूर्नामेंट होंगे और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
International golf course: मध्य प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स बनने जा रहा है। दतला पहाड़ के पास 72.943 हेक्टेयर भूमि पर यह प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। इंदौर के ट्रेजर ग्रुप ने इस परियोजना में 206.27 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए पर्यटन विभाग के साथ समझौता किया है। इस गोल्फ कोर्स के बनने से खजुराहो पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और विदेशी खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से यहां आ सकेंगे।
खजुराहो में अभी तक विदेशी गोल्फ खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में नहीं आ पाते थे, लेकिन इस नए गोल्फ कोर्स के बनने से जयपुर, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ विदेशों से भी खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे। इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आयोजन से विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गाइड विनोद गाइड का कहना है कि इस गोल्फ कोर्स के निर्माण से खजुराहो के साथ-साथ रनेह फॉल, पांडव फॉल, धुबेला, ओरछा, पन्ना, अजयगढ़, कालिंजर और चित्रकूट भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
गोल्फ कोर्स का स्थान इस तरह चुना गया है कि वहां से बरियारपुर डैम, केन नदी और बैनीसागर डैम का अद्भुत नजारा दिखाई देगा। इससे पर्यटन स्थल की प्राकृतिक सुंदरता और भी बढ़ जाएगी। वहीं, दतला पहाड़ की संरचना दांतों के आकार की होने के कारण यह पहले से ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब इसे पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां हॉट एयर बैलूनिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां भी जोड़ी जाएंगी।
इस परियोजना के तहत ट्रेजर ग्रुप निम्नलिखित सुविधाएं विकसित करेगा—
- 204 लग्जरी स्वीट रूम
- दो हाई-फाई रेस्टोरेंट
- अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्ट
- हेरिटेज वॉल
- 500 से अधिक लोगों को रोजगार
- 50 हजार – खजुराहो की आबादी
- 80 हजार – प्रतिवर्ष आने वाले देशी पर्यटक
- 20 हजार- प्रतिवर्ष आने वाले विदेशी पर्यटक
- 07 विमान सेवाएं – प्रति सप्ताह
International golf course, mp news, aapka news star, khajuraho local news, bhopal news, cricket news, sport news, विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो