'

Maihar MP News: शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

भोपाल, Mar 25, 2025 


शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर

Maihar रेलवे ने देशभर के महानगरों को मैहर से जोड़ दिया है।

Maihar- चैत्र नवरात्र शुरु होने में महज 5 दिन बचे हैं। 30 मार्च यानि रविवार से शुरु होने जा रही नवरात्रि के दौरान एमपी के विख्यात देवी धाम मैहर जाने के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। यहां नई 15 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है जिससे लोग आसानी से माता शारदा के दर्शन करने जा सकें। इसी के साथ मैहर में 100 से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज हो गया है। रेलवे ने देशभर के महानगरों को मैहर से जोड़ दिया है। नवरात्र के दौरान मां शारदा का आशीर्वाद लेने रोज लाखों भक्त देशभर से मैहर पहुंचते हैं। दर्जनों ट्रेनों के स्टॉपेज से इन भक्तों को मैहर आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी।


मैहर रेलवे स्टेशन Maihar Railway Station पर अभी 42 जोड़ी ट्रेनों का स्थाई हॉल्ट है। चैत्र नवरात्रि में शारदा माता के दर्शन के लिए बेसब्र श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए यहां 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव देने की मंजूरी दी है। 30 मार्च से 12 अप्रैल तक ये ट्रेनें मैहर में 5 मिनट तक रुकेंगी।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार मैहर में इस अवधि में अप और डाउन की कुल 114 ट्रेनें रुकेंगी। अस्थाई ठहराव वाली ट्रेनों के माध्यम से रेलवे ने देशभर के महानगरों को मैहर से जोड़ दिया है। मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, पटना, गोरखपुर, छपरा, चेन्नई, वलसाड, सूरत जैसे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है।
रेलवे ने मैहर में एलटीटी-छपरा, एलटीटी-गोरखपुर, चेन्नई-छपरा, वलसाड-मुजफ्फरपुर, कोल्हापुर-धनबाद, एलटीटी-रक्सौल, दुर्ग-नवतनवा, पुणे-गोरखपुर, पूर्णा-पटना, एलटीटी-अयोध्या कैंट, एलटीटी-रांची, बांद्रा-पटना, पुणे-बनारस, एलटीटी-गुवाहाटी, सूरत-छपरा एक्सप्रेस आदि का अस्थाई ठहराव दिया है।

11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
15267 रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस
18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस


शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर aapka news star,

Maihar,mp news, indian rail




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने