'

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर्स हुए फेल, एमपी के इस धुरंधर बल्लेबाज ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

    Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 भोपाल, Mar 30, 2025



सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर्स हुए फेल, एमपी के इस धुरंधर बल्लेबाज ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

IPL 2025: जहां सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। वहां मध्यप्रदेश टीम से खेलने वाले अनिकेत वर्मा अपना जलवा बिखेर गए।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया है। टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवरों में पारी सिमट कर रह गई। अभिषेक शर्मा 0, ईशान किशन 2 और नीतीश कुमार रेड्डी भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में एमपी टीम के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने मोर्चा संभालाते हुए 41 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 165 रन बनाने होंगे।


अनिकेत वर्मा ने राजधानी भोपाल में कोच नंदजीत के पास जाकर ट्रेनिंग ली थी। कोच नंदजीत ने ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें अपने घर में भी पनाह दी थी। मध्यप्रदेश में प्रीमियर लीग शुरु हुई तो अनिकेत ने अपना हुनर दिखाया। उन्होंने एक मैच में तो 32 गेंदों पर शतक ठोंक दिया था। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह चर्चाओं में आ गए और टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 195 की औसत से 273 ठोंक डाले। जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा था।


उनके प्रदर्शन को देख कई फ्रेंजाइजियों ने उन्हें ट्रॉयल के लिए बुलाया था। सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन उन्होंने हैदराबाद के ट्रॉयल में किया था। जिसका फल उन्हें ऑक्शन में मिला। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें मध्यप्रदेश के लिए अपना डेब्यू किया। फिर सनराइजर्स हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में उन्होंने केवल 16 गेंदों 46 रन बना दिए। जिसे देखते हुए प्लेइंग 11 में उन्हें खेलने का मौका मिला।


sport news, Sunrisers Hyderabad, aapka news star, public news, bhopal news, mp news, cricket news, public news, db news, IPL 2025, स्टार प्लेयर्स, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने