'

Panna MP News: वाइल्ड लाइफ: खेत में बने कुंए में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू कर बचाई जान

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

पन्ना, Feb12, 2025



वाइल्ड लाइफ: खेत में बने कुंए में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू कर बचाई जान

शिकार और आवास की तलाश में सुरक्षित क्षेत्र से बाहर निकल रहे तेंदुए हो रहे हादसों का शिकार पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित पर्यटन ग्राम मडला में एक तेंदुआ भटकते हुए खेत में बने बिना मुड़ेर के कुएं में गिर गया। सोमवार की सुबह खेत पहुंचे किसान को जब कुएं के अंदर से किसी

शिकार और आवास की तलाश में सुरक्षित क्षेत्र से बाहर निकल रहे तेंदुए हो रहे हादसों का शिकार


पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित पर्यटन ग्राम मडला में एक तेंदुआ भटकते हुए खेत में बने बिना मुड़ेर के कुएं में गिर गया। सोमवार की सुबह खेत पहुंचे किसान को जब कुएं के अंदर से किसी के तैरने जैसी आवाज आई तो उसने कुए में झांककर देखा। जहां उसे कुएं में तेंदुआ तैरता हुआ दिखाई दिया। इसकी जानकारी पीटीआर के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पीटीआर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 30 फीट गहरे कुएं में गिरे तेंदुआ को बाहर निकालने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया। तेंदुआ को ङ्क्षपजरे में बंद कर पीटीआर ले जाया गया। जहां पशु चिकित्सक ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे वन में छोड़ दिया गया।


खेतों की बाडिय़ों की हो रही जांच
मड़ला में पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित खेत में किसान प्रभु प्रजापति ङ्क्षसचाई के लिए कुअंा बना रखा है। सुबह वह अपने खेत पहुचा तो कुए के अंदर किसी के तैरने की हलचल सुनी। कुए में झांककर देखा तो अंदर तेंदुआ तैर रहा था। जिसे देख किसान के होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी जानकारी पीटीआर के अधिकारियों को दी।अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।


पहले खाट पर बिठाया फिर जाल डालकर ऊपर खींचा
मौके पर पहुंची पीटीआर की रेस्क्यू टीम ने पहले कुएं में एक खाट उतारी, तेंदुआ तुरंत खाट पर बैठ गया और गुर्राने लगा। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने रस्सियों के सहारे खाट कुछ दूर तक खीचा। इसके बाद खाट पर बैठे तेंदुए पर जाल डाल कर उसे बाहर निकला गया। जाल में फंसे तेंदुए को कुएं से बाहर निकालकर ङ्क्षपजरे में बंद कर दिया। फिर तेंदुए को ङ्क्षपजरा सहित वाहन में लोड कर पीटीआर ले जाया गया।

एक के बाद एक तीन तेंदुओं की मौत के बाद जागा वन अमला
जिले में एक के बाद एक तीन तेंदुओं की मौत के बाद वन विभाग की नींद टूटी। वन्य जीवों का शिकार रोकने उत्तर वनमंडल पन्ना द्वारा 8 फरवरी को चेङ्क्षकग अभियान शुरू किया गया है, यह 20 फरवरी तक चलेगा। इसके अंतर्गत वन विभाग की टीम प्रतिदिन पैदल गस्ती करके वन क्षेत्र से लगे खेतों के बाडिय़ों की सघन चेङ्क्षकग कर रही है । साथ ही किसानों और स्थानीय लोगों की बैठक लेकर उन्हें खेतों में फंदे और करेंट ना लगाने की समझाइश दी जा रही है।

शुरू किया सॄचग अभियान
बताया गया कि वन विभाग पूर्व मेंं भी इसी तरह के सर्चिंग अभियान चला चुका है, जिनमें बड़ी संख्या में तार ,फंदे बरामद हुए थे। लगतार घटनाएं सामने आने के बाद एकबार फिर से अभियान शुरू किया गया है। इसमें बीट गार्ड से लेकर रेंजर तक गश्ती कर रहे हैं।



panna mp news, local news, वाइल्ड लाइफ, wiled life, political news, crime news, tiger reserve, sports news,  public news, aapka news star, live news, 






































एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने