Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
नर्मदापुरम, Feb 09, 2025
एमपी में शुरू होने जा रहा 800 मीटर लंबा ब्रिज, फोर-लेन हो गया NH-69
mp news: नए ब्रिज से आवागमन इस माह के अंत तक शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक खर्राघाट पर हाईवे-69 को फोरलेन करने के लिए 800 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा नया ब्रिज बनाया गया है।
mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में खर्राघाट पर नया ब्रिज बनने के बाद पुराना हाईवे -69 फोरलेन बन गया है। खर्राघाट पर बनाए गए नए ब्रिज से सड़क को जोड़ दिया गया है। बुदनी की तरफ भी एप्रोच रोड बनाई जा रही है। ब्रिज से भोपाल तिराहा तक डामर सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया है।
नए ब्रिज से आवागमन इस माह के अंत तक शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक खर्राघाट पर हाईवे-69 को फोरलेन करने के लिए 800 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा नया ब्रिज बनाया गया है। इससे भोपाल तिराहा से आने वाली 3 किलोमीटर की नई सड़क को जोड़ने का काम भी पूरा हो गया है। पुराने हाईवे के करीब से बन रही नई सड़क का डामरीकरण करने के लिए मशीनरी लगाई गई है।
सेतु निगम के मुताबिक ब्रिज के ऊपर भी 800 मीटर के प्लेटफॉर्म को आवागमन के लिए तैयार कर दिया है। इस पर वाहनों की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ सुरक्षा दीवार पर काली, सफेद रेडियम पेंट की पट्टी डाली जा रही हैं। जिससे दुर्घटना नहीं हो। सेतु निगम के अनुसार लगभग एक महीने में सड़क का डामरीकरण कर अंतिम फिनिशिंग की जाएगी। इसके बाद ब्रिज आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोगों को इस मार्ग से आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।