'

MP News: साहब! हमारा बछड़ा रख लीजिए…हम नहीं पिला पाएंगे 200 रुपये का दूध, ऐसा कहने पर क्यों मजबूर हुआ किसान

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

छतरपुर, Feb 13, 2025



साहब! हमारा बछड़ा रख लीजिए…हम नहीं पिला पाएंगे 200 रुपये का दूध, ऐसा कहने पर क्यों मजबूर हुआ किसान

MP News: मध्यप्रदेश के छतपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां किसान की भैंस को पुलिस नहीं ढूंढ पाई, तो वह बछड़े को थाने छोड़ने एसपी ऑफिस पहुंच गया।

MP News: मध्यप्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा गया है। इसके पीछे की वजह भी खास है। एक अजीबोगरीब मामला छतरपुर से सामने आया है। जहां एक किसान अपनी चोरी हुई भैंस को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और वहां पर बांध दिया। किसान ने बताया कि महीने भर पहले उसकी भैंस चोरी हो गई थी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।


पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव का बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले भैया लाल पटेल की भैंस महीने भर से गायब थी। चोरी करके भैंस ले जाते हुए लोग सीसीटीवी में दिखाई दिए थे। पीड़ित का कहना है कि वह पिछले 15 दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई। जबकि चोरों की पहचान कर ली गई है।


पीड़िता ने बताया कि भैंस को चुराकर ले जाने वाले चोर बछड़े को छोड़ गए। वह एक महीने से बोतल से दूध पी रहा है। जिसमें रोज 200 सौ रुपए का खर्च आता है। पुलिस भैंस को नहीं ढूंढ पा रही है। इसलिए बछड़े को यहां छोड़कर जाएंगे। इसकी देखभाल अब पुलिस करेगी।
इधर, सीएसपी अमन मिश्रा ने पीड़ित को मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही किसान को बछड़े के साथ वापस भेजा दिया।




MP News, aapka news star, political news, crime news, breaking news, news blogs, sports news, local news, panna news, ajaygarh news, public news, mp 











एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने