Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
जबलपुर, Feb 05, 2025
भीषण सड़क हादसा : पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर
Horrible road accident : हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Horrible Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोरा थाना इलाके के बहोरीबंद सड़क पर स्थित दिनारी खमरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार सभी 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस कुंडलपुर से सिहोरा की तरफ आ रही थी। बस में सवार यात्रियों के अनुसार, जब ये बस दिनारी खमरिया गांव के पास पहुंची तो इसकी रफ़्तार तेज थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर किनारे पर लगे एक पेड़ से जा टकराई और पलटक नजदीक स्थित नाले में समा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
घायलों में बस सवार सभी 30 यात्री शामिल हैं। आनन फानन में सभी को इलाके के लिए सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के लिए सभी घायलों को उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की है।
Horrible road accident, jabal pur mp news, aapka news star, भीषण सड़क हादसा , पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, crime news,