'

Pushpak Express Accident : जलगांव रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत, 11 घायल, 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 मुंबई, Jan 22, 2025



जलगांव रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत, 11 घायल, 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

Pushpak Express Accident : महाराष्ट्र में भीषण रेल दुर्घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा में बुधवार शाम भयानक रेल हादसा हुआ। जहां ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते कम से कम 11 यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृतक यात्री पुष्पक एक्सप्रेस के है। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से पुष्पक एक्सप्रेस के 11 यात्रियों की मौत हो गई और 11 घायल है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।


जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। यात्री अपने कोच के बाहर खड़े थे और उन्हें संदेह था कि ट्रेन में आग लग गई है। रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की ओर जा रही थी। जलगांव से 40 किमी दूर यह घटना हुई। कहा जा रहा है कि जनरल डिब्बे में आग लगने की आशंका के बाद किसी यात्री ने चेन खींची। जिसके बाद कई यात्री बाएं-दाएं कूद गए। इस बीच बगल की पटरी से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कई यात्री आ गए। जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 7 को कम चोटें आई हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।”
वहीँ, मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस में एक चेन पुलिंग की घटना हुई थी। इस घटना के बाद कुछ यात्री गाड़ी से नीचे उतर कर खड़े थे इस दौरान वहां से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी। जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए।”
नासिक मंडल आयुक्त प्रवीण गेडाम ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। जिला अधिकारी, जिला अधीक्षक और सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां भेजी गई हैं। रेलवे की रेस्क्यू वैन भी वहां पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जा रही है… लोग वहां जिला अधिकारी कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं…”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जलगांव ट्रेन हादसे के बारे में जानकारी लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की। उन्होंने कहा, “जलगांव रेल हादसा अत्यंत दुखद है। इस संबंध में सीएम फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। “
वहीँ, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, “जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
हाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पुष्पक रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा, “जलगांव में जो हादसा हुआ… जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई है, रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार कहती है कि वह योजना लाएगी लेकिन क्या हुआ…हमारे समय में टिकट सस्ते थे लेकिन आज टिकट महंगे हो गए हैं और लोगों की जान सस्ती हो गई है। ऐसा कब तक चलेगा? इस सरकार का रेलवे पर कोई नियंत्रण नहीं है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है

 Pushpak Express Accident , aapka news star, politics news, crime news, jan sampark, public news, bhopal news, panna local news 





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने