Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना, Jan 19, 2025
एमपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार और वाहन की टक्कर, 3 की मौत
Major road accident: पन्ना में एक तेज रफ्तार कार और वाहन की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।
Major road accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार सुबह पन्ना में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। वहीँ, 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए। एक तेज रफ्तार कार और एक अन्य वाहन के टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
यह हादसा सुबह 4:00 बजे पन्ना के अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ का है। कार में सवार होकर एक ही परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार और वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में 2 घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल लोग तेलंगाना से झांसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना में रहकर व्यापार करने वाले अनिल पाल अपने परिवार के साथ अपनी ऑटो कार से अपने गांव झांसी लौट रहे थे। इस हादसे में अनिल पाल, उनकी बेटी और एक भतीजे की मौत हो गई। अनिल की पत्नी और एक भतीजा गंभीर रूप से घायल है।
Panna News, Major road accident, एमपी में भीषण सड़क हादसा, पन्ना में एक तेज रफ्तार कार और वाहन की टक्कर हो गई, politics news, public news, breaking
Tags
मध्य प्रदेश