Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना,Jan 24, 2025
झोपड़ी में अकेले सो रहे थे दोनों बच्चे, मां-बाप लौटे तो मिली सिर्फ राख
mp news: खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे थे दो मासूम भाई, आग लगने से झोपड़ी में ही जिंदा जले…।
mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक ऐसी घटना हुई है जिसके बारे में जानकर हर किसी का दिल रो पड़े। यहां एक खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे दो मासूम बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। दोनों बच्चे जिस झोपड़ी में सो रहे थे उसमें आग लग गई और जब तक बच्चों के माता-पिता पहुंचे तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। दिलदहला देने वाली घटना पन्ना जिले के इटवांखास गांव की है।
दिलदहाल देने वाली घटना पन्ना जिले के बृजपुर थाना इलाके की है जहां देसु आदिवासी अपने परिवार के साथ खेत में बनी झोपड़ी में रहकर खेत की रखवाली करता है। शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह माता-पिता उठे और झोपड़ी में 3 साल के संदीप और 2 साल के अंकित को सोता छोड़कर जंगल में लकड़ी लेने के लिए चले गए। लेकिन जब दोनों वापस लौटे तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Panna MP News, local news, aapka news star, news blog, politics news, breaking news, panna local news, झोपड़ी में अकेले सो रहे थे दोनों बच्चे
Tags
मध्य प्रदेश