'

Panna MP News: दूसरे युवक से बात कर रही थी महिला, इतने में पति और देवर ने कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 पन्ना, Jan 12, 2025



दूसरे युवक से बात कर रही थी महिला, इतने में पति और देवर ने कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अवैध संबंध के शक में पति और देवर ने मिलकर महिला की पिटाई कर दी।

MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध संबंध के शक में पति और देवर ने मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद पति और देवर युवक को गाड़ी में बैठा ले गए। जिसके बाद मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।


यह पूरा मामला एनएमडीसी के नयापुरवा का है। यहां पर शनिवार को विनीता अपनी मां के तेरहवीं कार्यक्रम में आई हुई थी। उसके पति और देवर भी आए थे। उन्होंने महिला को युवक से बातचीत करते देखा। जिसके बाद पति और देवर गुस्से में आ गए और महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद फिर युवक की भी पिटाई कर दी।


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इधर, युवक की ओर से पैसे और मोबाइल छीनने के आरोप लगाए गए हैं। महिला के पैर और सिर में चोट आई है। जबकि युवक के पैर, सिर और हाथ में चोट में आई है। दोनों का इलाज जिला अस्पातल में जारी है।



मध्यप्रदेश , MP News, breaking news, Panna MP News, aapka news star, politic news, sports news, crime news, दूसरे युवक से बात कर रही थी महिला, dbnews 






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने