'

MP News: एमपी के बड़े अफसर की कार में घुस गया जहरीला सांप, कांप उठे कर्मचारी अधिकारी

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 भोपाल, Jan 08, 2025



एमपी के बड़े अफसर की कार में घुस गया जहरीला सांप, कांप उठे कर्मचारी अधिकारी

snake in car प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में यह सांप घुसा था।

MP News: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की कार में बुधवार को जहरीला सांप घुस गया। अफसर की कार में सांप दिखाई देते ही हड़कंप मच गया। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में यह सांप घुसा था। वे राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने राजभवन गए थे। वहां से सचिव रघुराज मंत्रालय पहुंचे तो उनकी कार में सांप घुस गया। ऐसे में मंत्रालय की बिल्डिंग नंबर II के बाहर दहशत पसर गई। कार में सांप घुसने से अधिकारी कर्मचारी कांप उठे। जहरीले सांप को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।


तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ी थी। कार में सांप दिखा तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी भी डर गए। तुरंत एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक दहशत पसरी रही।


कार नंबर MP02-ZA0939 में बोनट में सांप घुस गया था। पार्किंग के नजदीक खड़ी कार में सांप घुसने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने आकर उसपर काबू पाया। इस बीच रघुराज एमआर लंच के लिए दूसरी कार से गए।



MP News, snake in car, एमपी के बड़े अफसर की कार में घुस गया जहरीला सांप, political news, aapka news star, cricket score update, breaking news, bhopal



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने