'

MP News: बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, फिर दी मुखाग्नि, नम हो गई देखने वालों की आंखें

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 सीहोर, Jan 19, 2025



बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, फिर दी मुखाग्नि, नम हो गई देखने वालों की आंखें

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर में तीन बेटियों ने अपने पिता 

मुखाग्नि दी है। जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई।

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर से चौंकानें वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। श्मशान में मौजूद लोगों की ये दृश्य देखकर आंखें नम हो गई। बताया जा रहा है कि उज्जैन जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनकी मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक, जनता कॉलोनी के निवासी सुशील शिवहरे का शनिवार को सड़क हादसे में निधन हो गया था। वह गल्ला मंडी में व्यापारी थे। हर महीने वह उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने जाते थे। इसी दौरान शनिवार को उज्जैन जाते वक्त हादसा हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई।


सुशील शिवहरे की तीन बेटियां हैं, उनका कोई बेटा नहीं था। उन्होंने अपनी बेटियों को बेटे की तरह ही पाला था। बेटियों ने हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया। बेटियों ने बताया कि पापा ने कभी बेटे और बेटियों में भेदभाव नहीं किया। हमने बेटे और बेटी दोनों का फर्ज निभाने का फैसला लिया।
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार में मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।



MP News, बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, sports news, breaking news, sports news, politics news, crime news, cricket news, news blogs,


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने