Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Jan 05, 2025
एमपी के सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में कई भाजपा नेताओं का नाम शामिल, पीसीसी चीफ ने लगाया आरोप
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है।
MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों जमकर हलचल मची हुई है। बीते दिनों इनकम टैक्स ने कई बिल्डर्स पर छापेमारी की थी। जिसमें त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और कुणाल बिल्डर्स के ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट सेंट्रल पार्क में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बेटे, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय के नाम पर जमीनें होने का पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लगाया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है। जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है। भोपाल के सेंट्रल पार्क में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा विधायक सुदेश राय, कई बड़े अफसरों की भी जमीन है। मोहन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है। इसीलिए, मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं-यह “पर्ची” बहुत महंगी है
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में प्रमुख आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान, अशोक गढ़वाल, बीपी सिंह, अनुपम राजन, नीरज मंडोली, कवींद्र कियावत और आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला, शैलेश सिंह, जयदीप प्रसाद, अजय कुमार शर्मा, मनु व्यास की भी जमीनें है।
इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद जांच में पता चला कि भोपाल के सेवनिया गौड़ इलाके में अमिताभ बच्चन ने 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। यहां पर अमिताभ बच्चन ने निर्माण की परमिशन मांगी थी, लेकिन सरकार ने उस जगह को लो डेंसिटी और कैचमेंट एरिया बताकर अनुमति खारिज कर दी थी, लेकिन इसी जगह पर आधिकारियों का सेंट्रल पार्क बनाया जा रहा है। जिसमें पूर्व मुख्य सचिव का करीबी राजेश शर्मा बताया गया है। जिसपर आईटी की रेड पर थी। रेरा की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए दो साल पहले अनुमति दी गई थी।
MPNews, aapkanewsstar, breaking news, political news, sports news, bhopal news, mp local news, ANS media, jan sampark mp, public news app