'

दमोह MP News: एचएमपीवी वायरस: बच्चों व बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम की समस्या को निमोनिया तक न पहुंचने दें

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 दमोह, Jan 07, 2025



एचएमपीवी वायरस: बच्चों व बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम की समस्या को निमोनिया तक न पहुंचने दें

दमोह MP News: जानलेवा कोरोना महामारी के बाद अब एक ह्यूमन मेटान्यूवायरस (एचएमपीवी) से देश में हड़कंप की स्थिति है। चीन में इस वायरस से बच्चों की मौतें हो रही है। इधर, इस वायरस से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीज भारत में भी मिल चुके हैं। कर्नाटक में दो और एक मरीज महाराष्ट्र में सामने आया है। केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

चीन में फैले नए वायरस से हड़कंप, महाराष्ट्र व कर्नाटक में तीन केस मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म


दमोह. जानलेवा कोरोना महामारी के बाद अब एक ह्यूमन मेटान्यूवायरस (एचएमपीवी) से देश में हड़कंप की स्थिति है। चीन में इस वायरस से बच्चों की मौतें हो रही है। इधर, इस वायरस से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीज भारत में भी मिल चुके हैं। कर्नाटक में दो और एक मरीज महाराष्ट्र में सामने आया है। केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों में अलर्ट जारी किया है।


हालांकि मप्र में अभी कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन इस वायरस को लेकर चिकित्सकोंं ने सतर्क रहने की सलाह जरूर दी है। ५ साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसी स्थिति में इन्हें सर्दी-जुकाम से बचाना जरूरी है। विशेषज्ञों की माने तो निमोनिया जैसी स्थिति न बने इसका ध्यान रखना जरूरी है।

पत्रिका ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजिस्ट डॉ. सुमित रावत से बात की तो उनका कहना था कि एचएमपीवी को ह्यूमन मेटान्यूवायरस नाम दिया है। वैसे इस बीमार का पहला केस फ्रांस में मिला था, लेकिन चीन में इस वायरस के सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। बच्चों की मौतें भी हुई हैं। उन्होंने बताया कि कोविड की तरह यह लंग्स में अटैक करने वाला वायरस है। उन्होंने बताया कि कोविड की तरह इस वायरस से सांस लेने में तकलीफ और सीवियर निमोनिया होने का खतरा रहता है।
एचएमपीवी वायरस को लेकर फिलहाल मप्र सरकार ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। हालांकि देश के दो राज्यों में अलर्ट जारी हुआ है। लिहाजा सावधान रहने की बात विशेषज्ञ जरूर कर रहे हैं। इधर, विशेषज्ञ इस बीमारी को लेकर न डरने की भी बात कर रहे हैं
सर्दी जुकाम को हल्के में न लें।
-बच्चों को मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर लेकर न जाएं।
-यदि परिवार में किसी को सर्दी-जुकाम है तो बच्चों को उनसे दूर रखें।
-सर्दी में ठंडे पानी का सेवन न करें, गर्म पानी ही बच्चों को पिलाएं।
मप्र सरकार ने फिलहाल एचएमपीवी वायरस को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। सवधानी बरतने की आदत लोगों में होना चाहिए, इस लिहाज से बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। खासतौर पर सर्दी से बचाएं।
डॉ. ज्योति चौहान, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर


दमोह MP News, hmpv virus, एचएमपीवी,  जानलेवा कोरोना महामारी, ह्यूमन मेटान्यूवायरस, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजिस्ट, aapka news star, mp news, 








एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने