Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Jan 24, 2025
युवती ने श्मशान में लव सांग पर बनाई रील
छतरपुर MP News: छतरपुर. रील बनाकर सोशल मीडिया में छाने के लिए युवा तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई मंदिर में रील बना रहा तो कोई जंगल में। लेकिन छतरपुर की एक युवती ने श्मशान में लव सांग पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जो जमकर वायरल हो रही है
सोशल मीडिया पर की पोस्ट, हो रही ट्रोल
छतरपुर. रील बनाकर सोशल मीडिया में छाने के लिए युवा तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई मंदिर में रील बना रहा तो कोई जंगल में। लेकिन छतरपुर की एक युवती ने श्मशान में लव सांग पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जो जमकर वायरल हो रही है। लडक़ी गाने पर डांस करते हुए श्मशान में रखी अस्थियों को देखते हुए गाना गा रही…तेरे लिए सजतीसवरती हूं। साथ ही लोग रील बनाने के इस तरह के जुनून को ट्रोल भी कर रहे हैं।
छतरपुर MP News, aapka news star, युवती ने श्मशान में लव सांग पर बनाई रील, political news, crime news, sports news, mp news, breaking news, news blogs,
Tags
मध्य प्रदेश