Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर•Jan 11, 2025
वरिष्ठ पत्रकार: निर्णय तिवारी जी (छतरपुर एमपी)
देश दुकान में सप्लाई करने वाले और ठेकेदर पर आबकारी विभाग ने नहीं की कार्रवाई, विक्रेता ने बताई असली कहानी
छतरपुर।| छतरपुर में शराब ठेकों के लिए कुछ ही माह बचे हैं, ऐसे में शराब ठेकेदारों द्वारा निर्धारित ठेके के अलावा कई अन्य स्थानों में शराब की अस्थाई दुकानें संचालित कराई जा रहीं हैं और यहां पर सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को आसानी से शराब बिकवाई जा रही है। इसके लिए कंपनी के कर्मचारी ही इन दुकानों में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया, जहां पर दुकान में शराब बेच रहे युवक ने बताया कि शराब ठेकेदार द्वारा शराब बिकवाई जा रही है। इस मामले में सूचना मिलने पर पहुंची आबकारी टीम ने मामले में मात्र विके्रता को पकड़ा और इसके पास से शराब बरामद कर कार्रवाई पूूरी कर दी। लेकिन शराब ठेकेदार और सप्लाई करने वाले पर कोई कार्रवाई नहहीं की।
जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर के साथ-साथ जिले भर में शराब ठेकेदारों द्वारा शराब में मिलावट किए जाने और ठेके से पेटियां ग्रामीण इलाकों और बस्यिों में सप्लाई कराने के मामले सामने आए हैं। लेकिन जानकारी और वीडियों सामने आने के बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। राजनगर रोड़ स्थित शंगरगढ पुरवा में लम्बे समय से एक झोपड़ी में शराब की अवैध विक्री की जा रही थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग को कई बाद सूचना और जानकारी भी मिली, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। यहां पर पहले राजू साहू नामक व्यक्ति शराब बेचता था, लेकिन कुछ समय से यहां पर अरवाज खान नामक युवक अपने एक साथी के साथ बैठकर यहां पर शराब विक्री कर रहा था। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान यहां पर शराब के अवैध कारोवार से जुड़क लोग मौजूद थे। लेकिन टीम ने मात्र अरवाज खान पर कार्रवाई की और इसके पास से दो पेटियों में कुल ७ लीटर शराब बरामद की है। टीम ने इस मामले में शराब दुकान तक पहुंचाने वाले सप्लायर और ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की। जिससे टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विक्रेता ने बताई असली कहानी
इस कार्रवाई में आरोपी बनाए गए अरवाज खान ने बताया वह महोबा रोड़ स्थित शराब ठेके का कर्मचारी है और यहां के ठेकेदार मिश्रा जी द्वारा ही यहां पर ठेके से भेजकर शराब बिकवाई जा रही है। उसने बताया कि ठेके से यहां तक सप्लाई का काम कमलेश नामक व्यक्ति करता है। जिसके लिए उसे ९ हजार रुपए प्रति माह दिया जाता है।
शराब दुकानों में चल रहे अहाता
शहर के सभी शराब दुकानों के बाहर अस्थाई तौर पर अहाता चल रहे हैं, जहां पर न तो पुलिस कार्रवाई कर रही है और न ही आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है। हालात हैं कि महोबा रोड से बाईपास में स्थित शराब दुकान के बगल में ढाबा के नाम पर स्थाई अहाता संचालित हो रहा है। लोग दुकान से शराब लेने के बाद ढाबा में आराम से बैठकर शराब पीते हैं और उन्हें यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर शराब ठेकेदार की सहमति से चल रहा है, लेकिन शराब ठेकेदार शिवम मिश्रा का कहना है कि वह इस ढाबा के खिलाफ पिछले दिनों थाना में शिकायत कर चुके हैं। हालांकि वह शिकायत से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा सके।
इसके साथ की बस स्टैंड स्थित दुकान के बाहर, बगल में हाथ ठेला वाले शराबियों को सभी सुविधांए दे रहे हैं और ठेके दोनों ओर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसी तरह आकाशवाणी के पास, सटई रोड, पन्ना रोड़ व देरी तिराहा के पास के ठेके में दुकान के बाहर शराबखोरी होती है और आने वाले वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
Mp news, breaking news, crime news, latest news, bhopal news, sports news, political news, health tips, छतरपुर MP News, aapka news star, public news,