Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Jan 01, 2025
MP News: नववर्ष पर प्रदेशवासियों को सीएम की सौगात, जनता दरबार से सुलझाएंगे समस्याएं
सीएम 6 जनवरी से मुख्यमंत्री निवास में जनता दरबार (Janta Darbar) की शुरुआत करेंगे। इस पहल के जरिए वह हर महीने एक बार जनता से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे।
Madhya Pradesh News: प्रेदश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) प्रदेशवासियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नई पहल की शुरुआत की हैं। सीएम 6 जनवरी से मुख्यमंत्री निवास में जनता दरबार (Janta Darbar) की शुरुआत करेंगे। इस पहल के जरिए वह हर महीने एक बार जनता से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे। पहली जनता दरबार का आयोजन 6 जनवरी को होगी। जनता दरबार में किसी तरह की समस्याएं सुनी जाएंगी और किस तरह से इसका संचालन होगा इसको लेकर कार्य किया जा रहा है।
6 जनवरी से शुरू हो सकता है जनता दरबार
मुख्यमंत्री की ओर से शुरू किया जा रहा इस कदम से वह सीधे जनता से संवाद स्थापित करेंगे। आपको बता दें कि यह पहल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगाए जाने वाला जनता दरबार के मॉडल पर आधारित है, जिसमें सीएम स्वंय जनता की समस्याओं को सुनेंगे और अधिकारियों के माध्यम से उसका समाधान निकालेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय इस संबंध में तैयारी कर रहा है और 6 जनवरी से इसके शुरु होने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया है।
Madhya Pradesh News, MP News, CM Mohan Yadav, aapka news star, bhopal news, Janta Darbar, नववर्ष पर प्रदेशवासियों को सीएम की सौगात,मुख्यमंत्री निवास