Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Jan 14, 2025
दुकानों में ‘QR Code’ बदलकर ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश, पढ़े पूरी खबर
QR Code fraud: छतरपुर के खजुराहो में एमपी पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो QR Code को बदलकर दुकानदारों से ठगी कर थे। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया है
QR Code fraud: मध्यप्रदेश के खजुराहो में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक नया मामला सामने आया है। यहां तीन ठगों की गैंग ने दुकानों के बाहर डिजिटल भुगतान के लिए लगे क्यूआर कोड (QR Code) को बदलकर दुकानदारों की खून-पसीने की कमाई अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर ली। इस ठगी की चपेट में करीब 10 से 12 दुकानदार आए थे। अब मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी ठगी करने वाली गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब एक मेडिकल स्टोर के मालिक को शक हुआ कि उनके ग्राहकों द्वारा किया गया भुगतान उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि एक शख्स दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड (QR Code) को बदल रहा था। स्टोर मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि ठगों ने कई दुकानों के क्यूआर कोड बदल दिए हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान की, जिनमें से एक, छोटा तिवारी, को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिवारी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी सहारनपुर में कामधंधे की तलाश में गए थे, लेकिन सफलता न मिलने पर ठगी करने का प्लान बनाया। लौटते समय उन्होंने इस साजिश को अंजाम देने के लिए नकली क्यूआर कोड (QR Code) तैयार किए और उन्हें खजुराहो की दुकानों पर चिपका दिया।
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने इस ठगी से अब तक कितनी पैसे कमाए और क्या अन्य जगहों पर भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने डिजिटल भुगतान सिस्टम की नियमित जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।