Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
एमपी में टू-लेन सड़के होने जा रही फोरलेन, 3 जिलों की बल्ले-बल्ले
four-lane roads: भोपाल तिराहा से बुदनी तक की टू लेन सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। 129 करोड़ से बन रहे पुराने हाईवे 69 का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। यहां 780 मीटर लबे ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है।
four-lane roads: मध्यप्रदेश में आस्था की नगरी नर्मदापुरम को वर्ष 2025 से ढ़ेरों उमीदें हैं। यहां विकास का खाका खींचा जा चुका है जिस पर काम शुरू होना है। इसकी शुरुआत नर्मदालोक कॉरिडोर की आधारशिला रखने के साथ इस वर्ष होगी। सेठानी घाट पर नर्मदालोक का काम इस वर्ष शुरू हो जाएगा तो पचमढ़ी में राष्ट्रीय गोल्फ मैदान की सौगात भी मिलेगी। एक जिला एक उत्पाद में शामिल यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे।
शहर में बांद्राभान में नया पर्यटन स्थल विकसित करने का काम शुरू होगा। मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक ईकाईयां आकार लेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ने से पलायन रूकेगा। विकास कार्यों से इस वर्ष शहर की तस्वीर बदलने की उमीद है। खर्रा घाट पर नर्मदा नदी के ऊपर 780 मीटर पांचवां ब्रिज बनकर तैयार हो गया, इससे आवागमन होने से वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी।
four-lane roads, मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम MP News, aapka news star, political news, breaking news, crime news,sports news, mp cm