Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
प्रयागराज, Jan 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, त्रिशुल और तलवारें लहराते पहुंचे नागा साधु, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ का आगाज हो चुका है। आज मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा।
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधु मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में सबसे पहले पवित्र डुबकी लगाएंगे। 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
Kumbh Mela 2025 LIVE Updates: MahaKumbh 2025 और MakarSankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए। महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, "बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है... चारो तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है... यह अद्भुत दृश्य है... अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है... लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है।"
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, "सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे... बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है।"
महाकुंभ में शामिल होने आए जर्मन नागरिक थॉमस ने बताया, "मैं महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं। अभी मैंने डुबकी नहीं लगाई है पर डुबकी लगाऊंगा। मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा लेकिन मैं कर लूंगा। मेले का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है और मेला बहुत बड़ा है। मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने और भारतीय लोगों से मिलने आया हूं।"
आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, "... राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है। आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं... भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है। इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं... आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे।"
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिया है। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री कमलानंद गिरि महाराज ने बताया, "यह एक लंबी परंपरा रही है, सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र स्नान करते हैं। यह महाकुंभ एक शुभ अवसर है जहां सनातन धर्म के लोग एकजुट होते हैं और प्रार्थना करते हैं..."
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अपना जुलूस शुरू किया, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेगा। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
MahaKumbh2025 के पहले अमृत स्नान पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने बताया, "जब यह राशि चक्र में आता है, तब यह कुंभ पर्व शुरू होता है। मकर संक्रांति पर लाखों-करोड़ों जिज्ञासु लोग पहुंचे हैं...अखाड़ों में जो 7 शैव अखाड़े हैं वे पहले निकलेंगे, फिर वैष्णवों के 3 अखाड़े और फिर बाकी निकलते हैं, लेकिन सबसे पहले सन्यासी एक साथ निकलते हैं उनके सातों अखाड़े पहले निकलेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है। सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं... आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है। देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है। कल लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई..."
प्रयागराज, uttar padesh, mahakumbh2025, prayagraj live mahakumbh live2025, aapka news star,prayagrah up, political news,breaking news,Mahakumbh2025