Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
तिरुवनन्तपुरम, Jan 11, 2025
5 साल में 62 लोगों ने किया यौन शोषण, केरल में दलित लड़की ने किया चौंकाने वाला दावा
Kerala Sexual Abuse Case: केरल में दलित लड़की के साथ 5 साल में 62 लोगों द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पीड़िता जिला स्तरीय एथलीट है।
Dalit Girl Sexually Abused: केरल में दलित लड़की के साथ 5 साल में 62 लोगों द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब केरल महिला समाक्या सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने एक भ्रमण के दौरान एथलीट लड़की से मुलाकात की थी। इसके बाद एथलीट लड़की ने अपनी आपबीती बताई। केरल महिला समाक्या सोसाइटी ने फिर जिला बाल कल्याण समिती को इस मामले की जानकारी दी।
6 लोगों को किया गिरफ्तार
पथानामथिट्टा के पुलिस अधीक्षक वीजी विनोद कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दो पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने एक मामले में 5 लोगों को और दूसरे मामले में एक अकेले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की जा रही है।
13 साल की उम्र में हुआ पहली बार यौन शोषण
पथानामथिट्टा सीडब्ल्यूसी के प्रमुख एडवोकेट एन राजीव ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला 15 दिन पहले समिति के सामने आया था। उस दौरान मैंने पीड़िता से कहा था कि वह अपनी मां के साथ समिति के समक्ष पेश हो। इसके बाद उसे काउंसलिंग दी गई और उसने काउंसलिंग के दौरान बताया कि 13 साल की उम्र से उसके साथ यौन शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया था। लड़की एक जिला स्तरीय एथलीट है, इसलिए उसने विभिन्न खेल शिविरों में भाग लिया है। हो सकता है कि इस स्थिति में उसके साथ यौन शोषण हुआ हो।
दरअसल, दलित लड़की ने अपने पिता के मोबाइल में अपराधियों के नंबर सेव किए हुए थे। CWC पथानामथिट्टा प्रमुख एन राजीव ने कहा कि दलित लड़की की विश्वसनीयता का पता लगाने के लिए मनोवैज्ञानिकों ने उसके साथ बात की। इसके बाद मनोवैज्ञानिकों ने अपराधियों के नाम जानने के लिए उसके पिता के मोबाइल की भी जांच की। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर और लोगों के नाम भी शामिल हो सकते है।
Dalit Girl Sexually Abused, केरल में दलित लड़की के साथ 5 साल में 62 लोगों द्वारा यौन शोषण, Kerala Sexual Abuse Case, aapka news star,crime news,