'

Delhi Election News: दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का वीडियो आया सामने, जानें किसे दिया समर्थन

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 छतरपुर, Jan 26, 2025



दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का वीडियो आया सामने, जानें किसे दिया समर्थन

Anna Hazare: अन्ना हजारे ने मतदाताओं से यह भी आग्रह किया कि वे बेकार लोगों को वोट न दें, क्योंकि इससे देश बर्बाद हो जाएगा।

Delhi Election Newsसामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे स्वच्छ चरित्र और विचारों वाले तथा देश के लिए बलिदान देने वाले और अपमान सहने वाले लोगों को वोट दें। एक वीडियो संदेश में हजारे ने मतदाताओं से यह भी आग्रह किया कि वे बेकार लोगों को वोट न दें, क्योंकि इससे देश बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा, “दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं। मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे स्वच्छ चरित्र और विचारों वाले, सत्य के मार्ग पर चलने वाले, त्याग करने वाले और अपमान सहने वाले लोगों को वोट दें।”


उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में यह पहलू नहीं होना चाहिए कि “मैं पीता हूं और इससे दूसरे लोग भी पीएंगे।” हजारे ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा। हजारे ने दिल्ली को केंद्र में रखकर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया था।


उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में यह पहलू नहीं होना चाहिए कि “मैं पीता हूं और इससे दूसरे लोग भी पीएंगे।” हजारे ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा। हजारे ने दिल्ली को केंद्र में रखकर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया था।




Delhi Election News, Anna Hazare, aapka news star, दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का वीडियो आया सामने, जानें किसे दिया समर्थन, political news, 






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने