Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Jan 26, 2025
दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का वीडियो आया सामने, जानें किसे दिया समर्थन
Anna Hazare: अन्ना हजारे ने मतदाताओं से यह भी आग्रह किया कि वे बेकार लोगों को वोट न दें, क्योंकि इससे देश बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में यह पहलू नहीं होना चाहिए कि “मैं पीता हूं और इससे दूसरे लोग भी पीएंगे।” हजारे ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा। हजारे ने दिल्ली को केंद्र में रखकर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया था।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में यह पहलू नहीं होना चाहिए कि “मैं पीता हूं और इससे दूसरे लोग भी पीएंगे।” हजारे ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा। हजारे ने दिल्ली को केंद्र में रखकर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया था।
Delhi Election News, Anna Hazare, aapka news star, दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का वीडियो आया सामने, जानें किसे दिया समर्थन, political news,