'

Cyclist Asha Malviya: कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकली आशा 16,300 Km साइकिल चला पहुंचीं पन्ना Cyclist Asha Malviya :कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकलीं साइक्लिस्ट आशा मालवीय 16,300 किमी साइकिल चलाकर सोमवार को पन्ना पहुंचीं।

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 पन्ना, Jan 07, 2025



 कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकली आशा 16,300 Km साइकिल चला पहुंचीं पन्ना

Cyclist Asha Malviya: कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकलीं साइक्लिस्ट आशा मालवीय 16,300 किमी साइकिल चलाकर सोमवार को पन्ना पहुंचीं।

Cyclist Asha Malviya :कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकलीं साइक्लिस्ट आशा मालवीय 16,300 किमी साइकिल चलाकर सोमवार को पन्ना पहुंचीं। उन्होंने कहा, महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए साइक्लिस्ट बनीं हैं। यात्रा के दौरान स्कूल-कॉलेज पहुंचकर युवाओं को लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं


आशा ने बताया, यह दूसरी साइकिल यात्रा पिछले साल 24 जून को कन्याकुमारी से आरंभ की। कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम, बेंगलूरु, हैदराबाद, भोपाल, दिल्ली, श्रीनगर से 26 जुलाई को कारगिल पहुंचीं। 15 अगस्त को सियाचिन पहुंची। यहां से 6 सितंबर को दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मोटरेबल रोड पहुंची। ग्वालियर, झांसी होते हुए छतरपुर के रास्ते सोमवार सुबह पन्ना पहुंची। पन्ना पहुंचने पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर समानित किया। आशा मंगलवार सुबह सतना के लिए रवाना हुई।


नेशनल साइक्लिस्ट आशा मालवीय(Cyclist Asha Malviya) ने बताया, राजगढ़ जिले के ग्राम नाटाराम की रहने वाली हूं। तीन नेशनल खेले। जो पुरस्कार मिले उससे मां के सपनों का घर बनवाया। महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से 1 नवंबर 2022 को देश की साइकिल से यात्रा पर निकल पड़ी। 15 अगस्त 2023 को 26,000 किमी साइकिल चलाकर पहली यात्रा पूरा किया।



Cyclist Asha Malviya, नेशनल साइक्लिस्ट आशा मालवीय, Aapka News Star, Panna Local news, mp news, Bhopal News, Breaking news, political news,sports news









एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने