'

Bhopal News: सौरभ की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बोले- किस-किस पर गिरेगी गाज, मंत्रिमंडल को भी घेरा

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 भोपाल, Jan 28, 2025


 

सौरभ की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बोले- किस-किस पर गिरेगी गाज, मंत्रिमंडल को भी घेरा

Saurabh Sharma Arrested: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर की पोस्ट, जांट एजेंसियों पर साधा निशाना, मंत्रिमंडल को भी घेरा….

Saurabh Sharma Arrested: सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए। वहीं यह भी कहा कि सौरभ के राज खोलते ही किस-किस पर गाज गिरेगी। ये बातें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की।


सोमवार को सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ये पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि सौरभ शर्मा के राज से किन-किन पर गिरेगी गाज? आगे उन्होंने जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि… एजेंसियां जांच के लिए हैं या सभी जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा को बचाने में लगी हैं। सौरभ शर्मा 24 घंटे तक भोपाल में कहां रुका, जांच एजेंसियां पूरी रात क्यों सोई रहीं


यही नहीं अरुण यादव ने मंत्रिमंडल को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि…क्या यह भी सच है कि इन 24 घंटों में उसे संरक्षण दिलाने की सारी व्यवस्थाएं मौजूदा मंत्रिमंडल के किसी सदस्य ने की थी ?


सौरभ की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बोले, Bhopal News, aapka news star, politics news, crime news, Saurabh Sharma Arrested,sports news, db 








एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने