'

नर्मदापुरम: Sixth Regional Industry Conclave, 5 देशों के 4000 निवेशक एमपी में

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

नर्मदापुरमDec 07, 2024



Sixth Regional Industry Conclave, 5 देशों के 4000 

निवेशक एमपी में
Sixth Regional Industry Conclave: चार हजार पंजीयन हुए, कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मैक्सिको, नीदरलैंड से भी निवेशक एमपी में
Sixth Regional Industry Conclave: मध्यप्रदेश में निवेश के लिए मोहन सरकार छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआइसी) शनिवार को नर्मदापुरम में आयोजित करेगी। नर्मदा किनारे बसे नर्मदापुरम और हरदा के साथ आदिवासी अंचल बैतूल को 5 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद है। कॉक्लेव शहर से डेढ़ किमी दूर आइटीआइ परिसर में होगी।

इसका आकर्षण मोहासा का रिन्युएबल एनर्जी पार्क जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर है। इसमें सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों का कारखाने लगाने के लिए ही 50 से ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है। निवेशकों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार ने दो बार इसका विस्तार किया है। होटल इंडस्ट्री और कृषि उद्योगों में भी निवेश का पिटारा खुलेगा। सीएम निवेशकों से वन-टूवन चर्चा करेंगे। जिसमें प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित होगा।

Sixth Regional Industry Conclave से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। मोहासा में प्रदेश के पहले नवकरणीय ऊर्जा पार्क में रिन्युएबल एनर्जी के साथ बिजली उत्पादन करने वाले अन्य संयंत्रों से जुड़े उपकरण बनाएंगी। मोहासा में ऐसी इकाइयों का समूह होगा। निवेशकों की कतार को देखते हुए तीसरी बार जमीन आवंटन कर 884 एकड़ का पार्क बनाया है।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश से निवेशक आएंगे। चार हजार पंजीयन हुए, जिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि हैं। कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मैक्सिको, नीदरलैंड से भी निवेशक शामिल हो रहे हैं। देश के 75 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। निवेशक ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश की संभावनाएं’ पर सेक्टोरल-सत्र में चर्चा करेंगे।

कॉन्क्लेव की ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें 75 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं।


Sixth Regional Industry Conclave, Aapka news star, मोहन सरकार , mpcm mohan yadav, bjp news, नर्मदा किनारे बसे नर्मदापुरम,politics news, mpgovt, mpjob







एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने