Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मंडीदीप, रायसेन , Dec-21,2024
वरिष्ठ पत्रकार : श्री राजू अतुलकर (मंडीदीप,रायसेन, भोपाल )\
pandit suraj pathak in madideep bhopal. |
कथा वाचक पंडित सूरज पाठक द्वारा गौमाता ,जल और जंगल के संरक्षण और संवर्धन की समुचित व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं से इसके पालने पर दिया जोर
मंडीदीप | नगर के तुलसी मैरिज गार्डन स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के पास शीतल सिटी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा व्यास आचार्य पंडित सूरज पाठक ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला चरित्र को सुनाते हुए कहा कि आज गौ माता की बहुत ज्यादा दुर्दशा हो रही है । वो सड़कों पर मारी-मारी फिर रही है ।
सड़क दुर्घटनाओं में घायल होकर सड़कों पर ही तडप- तडप कर मर रही है। आज लोग उसकी देख-रेख करने में रूची नही ले रहे हैं। केवल उसके उसका दूध से मतलब है। अनेकों गौशालाएं बंद हो गई है । आज गौ माता के भोजन पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है ।
पहले गौवंश को बैठने के लिए गौठान आरक्षित होते थे, उसके भोजन पानी के लिए प्रत्येक गांवों मे समुचित व्यवस्था होती थी ।किन्तु। आज आरक्षित गौठानों पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है ।
धीरे-धीरे गौवंश पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है । जिसे जन-जागरण अभियान चला कर बचाया जा सकता है। उन्होने मंच से सभी संत, महंत,कथावाचक आचार्य, समाज के सभी समाजसेवी,सामाजिक संस्थाएं और प्रबुद्ध जनो से गौ माता की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए एक जन जागरण अभियान चलाने का आग्रह किया। वहीं गौ माता के समुचित इलाज हेतु प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कम से कम 8 से 10 एम्बुलेंस जो गौ माता के समुचित इलाज की सुविधा से लैस हो और उसमें ऑपरेशन की भी आधुनिकव्यवस्था हो की शासन से मांग की है।
उन्होंने नदियों की दुर्दशा पर कहा कि आज नदियों ने नालों का रूप धारण कर लिया है । हम लोग अपने घर का कूड़ा- करकट, गंदगी नदियों में फेंक देते हैं । कंपनियों और कॉलोनी के गंदे पानी भी नदियों में जाकर उन्हे दूषित कर रहे हैं । आज नदियों की भी गौमाता की तरह ही भयावह दुर्दशा हो रही है नहाना तो बहुत दूर की बात है नदियों में अब हाथ भी डालने ईच्छा नही होती ।
भगवान श्री कृष्ण ने गौपालन कर गौवंश के संरक्षण और संवर्धन का मार्ग प्रशस्त किया वहीं यमुना मैया के जल का शुद्धिकरण करने के साथ ही पर्वतों और ववनों की सुरक्षा का भी संदेश दिया। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सोनी , प्रेम नारायण शर्मा , श्रीमती किरण शर्मा , सरोज रघुवंशी, ममता जी सुमनजी वर्मा, अमृतलाल लोधी, जमुना प्रसाद मीणा, देवी सिंह विश्वकर्मा, ठाकुर सिंह मीणा, सहित कई प्रबुद्ध नागरिक तथा सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे ।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान की कथा के चरित्र का रसपान किया, गोबर के गोवर्धन बनाए गए और उनकी वेद मंत्रोंके साथ पूजा अर्चना की गई भव्य आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया।
Raisen-Mandideep news, बालाजी हनुमान मंदिर,कथा वाचक पंडित सूरज पाठक, politics news, aapka news star, raisen news, bhopal news,