'

Panna MP News: बेटी के जन्मदिन पर शासकीय विद्यालय में पहुंचकर माता-पिता ने स्टेशनरी सामग्री की भेंट

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना,Dec 18, 2024

पत्रकार: रामबिहारी गोस्वामी (पन्ना) 


Panna MP News: बेटी के जन्मदिन पर शासकीय विद्यालय में पहुंचकर माता-पिता ने स्टेशनरी सामग्री की भेंट

पन्ना जिले के इटवा खास हाल निवास पॉलिटेक्निक ग्राउंड पन्ना निवासी श्रीमती अंकित शर्मा पति भवानी शंकर शर्मा द्वारा 

Panna: पन्ना जिले के इटवा खास हाल निवास पॉलिटेक्निक ग्राउंड पन्ना निवासी श्रीमती अंकित शर्मा पति भवानी शंकर शर्मा द्वारा आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को अपनी इकलौती  पुत्री के जन्मदिन पर शासकीय प्राथमिक शाला गहरा एनएमडीसी एवं शासकीय हाई स्कूल कुंजवन में पहुंचकर छात्र छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री भेंट की गई। श्रीमती अंकिता शर्मा एवं उनके पति भवानी शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा हर वर्ष अपने पुत्र एवं पुत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में शासकीय विद्यालयों तथा वृद्ध आश्रम अनाथालय छात्रावास  में पहुंचकर बच्चों के जन्मदिन को बेहतर बनाने के लिए हर वर्ष कुछ ना कुछ सामग्री भेंट की जाती है। इससे जहां हम दोनों को आत्मिक शांति मिलती है, वही हमारे बच्चों के अंदर दान करने की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को चाहिए कि जो जन्मदिन पर आनावश्यक रूप से  होटल में जाकर के खर्च किया जाता है उसकी जगह पर जरूरतमंद बच्चों को गर्म शूटर स्टेशनरी सामग्री तथा वृद्धआश्रम में गर्म कंबल सहित अन्य चीज दान करें। इससे निश्चित रूप से आपके बच्चों को आशीष प्राप्त होता है और आपको आत्मैक शांति प्राप्त होगी। इस अवसर पर समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी तथा कुंजवन शासकीय हाई स्कूल के  सुनील पांडे शासकीय प्राथमिक शाला प्राचार्य एनएमडीसी के प्रधानाध्यापक कमल किशोर दुबे सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Panna MP News, breaking news, aapka news star, panna local news, बेटी के जन्मदिन पर शासकीय विद्यालय में पहुंचकर माता-पिता ने स्टेशनरी सामग्री की भेंट,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने