Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना, Dec 18, 2024
टाइगर रिजर्व में बाघों को पड़े खाने के लाले, प्रशासन बना रहा बस प्लान, पढ़े पूरी खबर
Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के लिए पर्याप्त शिकार नहीं है, जिसकी वजह से पन्ना वन परिक्षेत्र में मनुष्य और बाघों के बीच टकराव बढ़ा है।
Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के खाने के लाले पड़ चुके हैं। ऐसा कहना है वन विशेषज्ञों का, जिन्होंने बताया है कि टाइगर रिजर्व के क्षेत्रफल को देखते हुए यहां 40,000 से ज्यादा शाकाहारी वन्यजीव होने चाहिए, लेकिन वर्तमान में यहां सिर्फ 26,000 ही शाकाहारी वन्यजीव बचे हैं।
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) कुल 80 बाघों का घर है। टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 1,645.08 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें बाघों के रहने लायक जमीन केवल 800 वर्ग किलोमीटर है। विशेषज्ञों के अनुसार, टाइगर रिजर्व में बाघों के लिए पर्याप्त शिकार नहीं मिलने से उनका इंसानों के साथ टकराव बढ़ रहा है। उनका कहना है कि टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं, जिसकी वजह से अब बाघ खाने की तलाश में मनुष्यों की बस्ती की तरफ जा रहे हैं।
Panna MP News, Singer Rajesh Patel, टाइगर रिजर्व panna, Tiger Reserve panna , मध्य प्रदेश, aapka news star, politics news, Panna Tiger Reserve, viral