'

Panna MP News: इंगेजमेंट के दिन युवक की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना, Dec 03, 2024

 

इंगेजमेंट के दिन युवक की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

Panna MP News: मंगनी होने के बाद युवक ट्रेक्टर लेकर घर से गया था और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई…।

Mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां इंगेजमेंट के ही दिन 20 साल के युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में युवक की मौत जब उसके परिजन को लगी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस बेटे के सिर पर वो सेहरा सजाने की तैयारी में थे उसी बेटे की अर्थी घर के आंगन से उठी। मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके का है।


जानकारी के मुताबिक अजयगढ़ थाना इलाके के बगराजन मोहल्ले में रहने वाले विशाल आदिवासी नाम के युवक की इंगेजमेंट परिवार वालों की रजामंदी से एक युवती के साथ हुई थी। परिवार बेटे की शादी तय होने से बेहद खुश था। इंगेजमेंट होने के बाद विशाल आदिवासी घर से ट्रेक्टर लेकर मुरुम लेने चला गया। इस दौरान उसका ट्रेक्टर खदान के पास हादसे का शिकार हो गया और टक्कर के बाद खाई में जा गिरा।



हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घर पर विशाल की शादी तय होने से खुशी का माहौल था और जब विशाल की मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।


 Panna MP News, Mp news, local news, latest news, sports news, cricket news, breaking news, news bulletin, aapka news star, crime news, political news



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने