'

Pandit Dhirendra Shastri : 24 घंटे में ही अपने फैसले से पलट गया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 छतरपुर, Dec 10, 2024


24 घंटे में ही अपने फैसले से पलट गया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई

Pandit Dhirendra Shastri :बीते दिन शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर धीरेंद्र शास्त्री से सारे रिश्तें नाते खत्म करने की बात कही थी। आज एक दुसरे वीडियो में शालिग्राम ने अपनी ही कही बात से पलटी मार ली है।

Pandit Dhirendra Shastri : लोकप्रिय कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का भाई शालिग्राम अक्सर विवादों से घिरें रहते है। इसका सीधा असर बाबा बागेश्वर की छवि पर पड़ता है। बीते दिन शालिग्राम(Shaligram Garg) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर धीरेंद्र शास्त्री से सारे रिश्तें नाते खत्म करने की बात कही थी। इस बात को बीते हुए अभी ठीक से 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक और नया वीडियो नए बयान के साथ सामने आ गया। शालिग्राम द्वारा जारी किए गए नए वीडियो में कहा गया है कि, उनकी बातों को गलत तरह से पेश किया गया है


पहले वीडियो में शालिग्राम ने बताया ने कहा था कि, ‘ हमारे कारण बागेश्वर धाम की, सनातन हिंदुओं की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम सभी से क्षमा मंगाते है। आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम या बागेश्वर महाराज से नहीं जोड़ा जाए। क्योंकि आज से उनके साथ हमने अपने सारे पारिवारिक रिश्तें हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं।’

वहीँ मंगलवार को जारी किए गए अपने दूसरे वीडियो में शालिग्राम ने अलग ही बयान दे दिया है। शालिग्राम ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर हमारे वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमरे वजह से सनातन हिंदुओं और बागेश्वर महाराज को किसी भी तरह से ठेस न पहुंचे।’




Pandit Dhirendra Shastri , aapka news star, mp news, crime news, local news panna, patrika news, crime news, political news, sports news, cricket



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने