'

MP Newsa: मेला घुमाने के बहाने सहेली ने दिया धोखा, हैरान कर देगा मामला

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 इंदौर, Dec 14, 2024 



मेला घुमाने के बहाने सहेली ने दिया धोखा, हैरान कर देगा मामला

Crime News : आजाद नगर थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। सहेली उसे मेला घुमाने के बहाने युवक के फ्लैट में ले गई थी।

Crime News : आजाद नगर थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। सहेली उसे मेला घुमाने के बहाने युवक के फ्लैट में ले गई थी। गनीमत रही कि छात्रा ने खुद को बचाने के लिए शोर मचा दिया, यह सुनकर रहवासी एकत्र हो गए और वह बच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।


एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक, आजाद नगर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय 12वीं की छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। युवती ने बताया, गुरुवार को उसे उसकी सहेली मेला देखने के बहाने साथ में लेकर गई थी। रास्ते में बोली कि मेरी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है। परिचित के साथ कार में चलते हैं। उसके बाद लौटते वक्त रास्ते में पवन नगर से एक और सहेली को लेने के बहाने मल्टी में लेकर गई, जहां छात्रा के सामने आरोपी युवक और उसकी सहेली ने शराब का नशा किया और छात्रा पर शराब पीने के लिए दबाव बनाने लगे।


कुछ देर बाद बहाना बनाकर उसे युवक के साथ अकेले कमरे में छोड़कर निकल गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने छात्रा के साथ गलत हरकत शुरू कर दी। घबराकर छात्रा जोर-जोर से चीखने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के रहवासी पहुंच गए और यह देख आरोपी वहां से भाग गया। रहवासियों ने उसके सूचना देकर परिवार के सुपुर्द किया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवती और युवक के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


crime news, political news, breaking news, public news, mp police, india news, indore local news, viral news, sport news, aapka news star, latest news


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने